प्राथमिक स्कूल रसेड़ी के शिक्षक धनेश वर्मा व कोसमसरा स्कूल के शिव कुमार श्रीवास राज्यपाल के हाथों हुए सम्मानित

बलौदाबाजार विकासखण्ड व कसडोल विकासखण्ड में है कार्यरत*

अर्जुनी – बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला रसेड़ी के प्रधान पाठक धनेश कुमार वर्मा व कसडोल विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोसमसरा के शिक्षक शिव कुमार श्रीवास को 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर उनके शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्यपाल भवन रायपुर में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिनके लिए राज्यपाल सु. श्री अनुसूइया उइके ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम सहित अन्य मंत्रीगण अधिकारीगण उपस्थित रहे उनके इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।उल्लेखनीय है की धनेश कुमार वर्मा के पिता मालिक राम वर्मा भी सेवानृवित शिक्षक रह चुके व उनकी माता उमा वर्मा है।साथ ही परिवार में अधिकाशतः लोग शिक्षा के क्षेत्र में रहते हुए सेवा प्रदान कर रहे है इसना मूल गांव भाटापारा विकासखण्ड नवगांव है वर्तमान में अर्जुनी में निवासरत है हैं। बात करे तो प्रथमिके शाला रसेड़ी में कार्य करते हुए समाज के विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने,बच्चो के अध्यापन कार्य मे विशेष ध्यान देने,शिक्षक पालक और शाला विकास समिति की बैठक करके शाला में विभिन्न क्रियाकलाप करने,शाला एवं गांव में स्वच्छ्ता में विशेष योगदान के लिए राज्यपाल पुरस्कार से सम्मनित किया गया वंही शिव कुमार श्रीवास को विभिन्न सांस्कृतिक कार्य क्रम करने,नैतिक ज्ञान में वृद्धि,राष्ट्रीय एकता में बढ़ावा,शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाने हेतु नितनवाचार करने के लिए राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त हुआ।दोनो शिक्षकों को राज्यपाल पुरस्कार मिलने पर बलौदा बाजार जिले के जिला शिक्षा अधिककरी एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारियों विकास खण्ड बलौदा बाजार एवं विकास खंड कसडोल के विकास खंड शिक्षा अधिकारी और ,शिक्षक सहयोगी साथियो , समस्त प्रधान पाठक साथियों ,मित्रो व परिवार के सभी सदस्यों में हर्ष एवं प्रसन्नता हैं और सभी ने इन्हें प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से शिक्षक के उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए शुभकामनाये प्रदान की व
धनेश कुमार वर्मा को राज्यपल पुरस्कार मिले पर शाला के समस्त शिक्षक ,ग्राम पंचायत रसेड़ी के सरपंच ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सदस्यो ,संकुल के समस्त शिक्षक और प्राथमिक शाला प्रधान पाठको और विकास खंड के समस्त शिक्षकों में हर्ष की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *