रायपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने नारायणपुर जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मुख्य समारोह शासकीय उच्चतर माध्यमिक खेल मैदान में आयोजित किया गया। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने संदेष वाचन के पष्चात शहीदों के परिजनों और परेड कमांडरों से मुलाकात की और उनसे आत्मीय बातचीत की। कार्यक्रम में शस्त्र सहित जिला पुलिस बल, नगर सेना (महिला) और शस्त्र रहित प्लाटून में रामकृष्ण मिषन विद्यापीठ के बैंड दल ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि और जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने नारायणपुर जिले में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया। जिला चिकित्सालय नारायणपुर द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में शीर्ष प्रदर्षन करने के फलस्वरूप सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम.के. सूर्यवषंी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान परेड कमांडर श्री प्रदीप जोषी और परेड टू आईसी श्री योगेन्द्र वर्मा को शील्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल के अलावा कलेक्टर श्री धर्मेष कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।