रायपुर : पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज अपने निवास कार्यालय से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत् स्वच्छता एवं शौचालय के उपयोग के लिए लोगों को जागरूक करने 31 स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 28 रथ प्रदेश के सभी 28 जिलों के सभी गांवों मे तथा राज्य स्तर पर 3 रथ सभी विकासखण्ड के एक-एक गांव में जाकर स्वच्छता के संबंध में लेागों को जागरूक करेंगे एवं उनका फीडबैक लेंगे। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह‘ जागरूकता संदेश का यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने इस मौके पर कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को प्लास्टिक रिसाइंिक्ंलग कर उसका पुनः उपयोग कैसे कर सकते हैं इसकी जानकारी दी जायेगी। प्लास्टिक के कारण पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी लोगों को बताया जायेगा। ग्रामीणों को शौचालयों के स्वच्छता एवं उपयोग के प्रति भी जागरूक किया जोयगा। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के मिशन संचालक सत्यनारायण राठौर, जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी, केंद्रीय जलशक्ति सलाहकार डॉ. विनय तिवारी और प्रवीण यादव सहित राज्य स्तर के स्वच्छता सलाहकार उपस्थित थे।