रायपुर । भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2021 तक आयोजित इस स्वच्छता ही सेवा-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल मे आज दिनांक 17 सितंबर, 2021 को रायपुर रेल मंडल मे सभी कार्यालयों मे उनके कर्मचारियों द्वारा अपने कार्य स्थलों की साफ़ सफाई की । इसी तरह मंडल के वाणिज्य ,जनसंपर्क अनुभाग, कार्मिक,विधुत, परिचालन,सिग्नल एवं दूरसंचार सभी अन्य कार्यालयों ,बुकिंग ऑफिसों,पार्सल,पीआरएस मे भी कार्य स्थलों की साफ़ सफाई की गई । इसके साथ ही रनिंग रूम – रायपुर,मंडल चिकित्सालय रायपुर एवं बी एम वाई , वर्कशॉप – विद्युत लोको शेड भिलाई, मार्शलिंग यार्ड भिलाई , कैरेज एंड वैगन- भाटापारा,दल्लीराजहरा, बी. एम.वाय ,कोचिंग डिपो – दुर्ग, डीजल लोको शेड रायपुर,एक्सचेंज यार्ड भिलाई, पी.पी. यार्ड भिलाई, क्रू लॉबी- बी. एम. वाई, आर.एस.डी ,मे गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
इसके अलावा स्वच्छ कार्य परिसर के थीम पर मंडल के सभी कार्य स्थलो पर कर्मचारियों को कहा गया की कचरे को कूडेदान में डाले तथा अपने कार्य स्थलो पर गंदगी नही फैलाये और उनसे यह भी कहा गया कि आप सभी अपने कार्य स्थल को प्रतिदिन साफ सुथरा रखें।इस तरह स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया ।