प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में कोरोना योद्धा और विप्र फाउंडेशन ने शगुन कन्यादान योजना का किया शुभारंभ-डॉ.विकास पाठक
रायपुर: राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के द्वारा प्रदेश स्तरीय विप्र बंधुओं का रखा गया सम्मेलन इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से बस्तर, दंतेवाड़ा,जगदलपुर, सुकमा, बिलासपुर ,रायगढ़, सरायपाली,बसना ,महासमुंद,दुर्ग, भिलाई, भाटापारा के साथ छत्तीसगढ़ से बाहर उड़ीसा, जसपुर, राजस्थान, नागपुर, हरियाणा, दिल्ली तक एवं विभिन्न राज्यो से पहुंचे विप्र बंधु राष्ट्रीय मुख्य संस्थापक सुशील ओझा जी ने बताया कि विप्र फाउंडेशन एक बहुत बड़ा परिवार है जिसमें हर विप्र बंधु एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
कोरोना का हाल में भी विप्र फाउंडेशन हर प्रकार से जिसकी जैसी जरूरत थी उसे उस प्रकार की मदद की गई शिक्षा के क्षेत्र में जो आर्थिक रूप से कमजोर है ऐसे 100 बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर आर्किटेक्ट आदि बनाया गया और आगे भी इसी तरह का समाज के हर व्यक्ति की मदद की जाएगी।
मुख्य संरक्षक एवं वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन एक ऐसा संगठन है जो सभी को साथ में लेकर चलता है सभी का मदद करता है यह एक परिवार की तरह है जो सब के साथ खड़े खड़े रहता और इसका उदाहरण हम सबने आपने इसको रोना का हाल में देख चुके किस तरह विप्र बंधुओं ने एक दूसरे की मदद की और आगे भी इसी तरह मदद करने के लिए हमेशा तत्पर खड़े रहते हैं परशुराम जी की कृपा से आशीर्वाद से यह काम इसी तरह इसी तरह आगे भी चलते रहेगा समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आर्थिक रूप से मदद तो की जाएगी और उनकी जरूरत हो जैसे कन्यादान जिसे महादान कहा जाता है जो आर्थिक रूप से हुआ है ऐसे लोगों का निर्वाहन भी भारत के विभिन्न राज्यों में जहां भी आर्थिक रूप से कमजोर कर अन्याय परिवार है ऐसे लोगों की कन्या के विवाह का खर्च विप्र फाउंडेशन उठाएगा
प्रदेश अध्यक्ष चरण शर्मा ने बताया कि कल ही वीसीसीआई विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का शपथ ग्रहण समारोह किया गया जिसमें सभी विप्र बंधु उपस्थित थे इसके साथी आज इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन मैं संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय को राष्ट्रीय संस्थापक सुशील ओझा एवं वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा की अनुशंसा पर विकास उपाध्याय को वीसीसीआई के प्रदेश संस्थापक एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा व संजय चौबे दुर्ग को प्रदेश सलाहकार मंडल के रूप में की गई नियुक्ति।
चरण शर्मा ने बताया कि आज के इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के कोने कोने के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी विप्र बंधु पधारें। आज इस सम्मेलन में जिन्होंने इस कोरोना काल मे समाज के साथ अन्य समाज की जरूरत मंदो की मदद ऐसे 150 से ज्यादा कोरोना योद्धाओं का सम्मान हमारे विप्र बंधुओं का स्वागत भी इसी मंच से राष्ट्रीय संस्थापक सुशील ओझा,वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा ,कचरू शर्मा, उनके द्वारा ईन सब का सम्मान किया गया
इसके साथ ही शगुन कन्यादान योजना का शुभारंभ आज इसी मंच से इसकी घोषणा की गई जिसमें विप्रो बंधुओं के द्वारा भारत के किसी भी कोने में कोई भी विप्र बंधु हो जो आर्थिक रूप से कमजोर होगा ऐसे विप्र बंधुओं की ₹21000 देकर मदद की जाएगी इसके साथ ही शगुन कन्यादान योजना में चंदा देवी शर्मा एवं गायत्री देवी शर्मा के द्वारा वह सन एंड संस ज्वेलर्स की तरफ से जहां भी विप्र परिवार का सामूहिक विवाह होगा वहां जैसे मानलो 100 जोड़े हैं इसमें से 50 जोड़ो का खर्चा या अपनी तरफ से वहन करेंगे सबने आपने अपनी तरफ से विप्र बंधुओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए हर प्रकार से मदद करने की घोषणा की यह हमारा सौभाग्य है कि हम और आप विप्र परिवार में जन्मे जो एक ऐसा परिवार है जो सबको साथ में लेकर चलता है जो शिक्षा संस्कार और आचरण देता है और इस प्रकार का सम्मेलन छत्तीसगढ़ में हो रहा है जो अपने आप में बहुत ही गर्व की बात है मैं खुश हूं आज हमारा समाज आज ऐसे लोगों को आगे बढ़ा रहा है उनकी मदद कर रहा है जिससे उसकी जरूरत है इस तरह के आगे भी कार्यक्रम विप्र फाउंडेशन द्वारा लगातार किया जाएगा।