बिलासपुर/रायपुर : रेलवे सुरक्षा बल का 37 वां स्थापना दिवस समरोह आज संपन्न हुआ । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में महा निरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में एक उप महानिरीक्षक, एक उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त, तीन मंडल सुरक्षा आयुक्त, सात सहायक सुरक्षा आयुक्त, 46 निरीक्षक, 100 उपनिरीक्षक, 127 सहायक उपनिरीक्षक, 451 प्रधान आरक्षक, 719 आरक्षक, चार वाहन चालक एवं 31एंसेलरी स्टाफ भी हर आयाम में यात्रियों की सुरक्षा एवं रेलवे संपत्ति की सुरक्षा में सजगता से कार्यरत हैं ।
यह वर्ष रेलवे सुरक्षा बल हेतु उपलब्धियों का वर्ष रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अपनी जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वर्ष 2020-21 में कुल 206 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल ₹ 52 लाख मूल्य के टिकटों को जप्त किया गया है । अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने इस वर्ष घर से भागे हुए 149 नाबालिक बालक / बालिकाओं को सुरक्षित रूप से बचाकर चाइल्ड लाइन के माध्यम से उनके परिजनों को सुपुर्द किया है, इस वर्ष पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपहृत किए गए 4 बालक बालिकाओं को सुरक्षित रूप से उनके परिजनों को राज्य सरकार की सहायता से सौंपा गया है । ट्रेनों में अकेले यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की समस्याओं के निवारण हेतु मेरी सहेली अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों एवं 20 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में चलाया जा रहा है । महिला बल कर्मियों द्वारा इनकी समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से मिलकर समाधान किया जा रहा है । महिला सुरक्षा हमेशा से रेलवे सुरक्षा बल की सर्वोच्च वरीयता रही है । इस हेतु रोशनी व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें दैनिक आवागमन करने वाली लगभग 700 महिलाएं जुड़ी हुई है जिनकी किसी भी शिकायत का निवारण इन के माध्यम से किया जाता है। रेलवे संपत्ति चोरी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध अभियान चलाकर 436 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया वह रेलवे संपत्ति के 84 अवैध खरीदार कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया । इन आरोपियों के अवैध कब्जे से कुल लगभग दस लाख मूल्य की संपत्ति बरामद करने में सफलता मिली ।
इस वर्ष चेन पुलिंग करने वाले 779 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा अवैध रूप से ट्रेन में सामान बेचने वाले 1373 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया । यात्रियों को परेशान करने वाले कुल 350 किन्नरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। यात्री सामान का चोरी करने वाले 60 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा चुराई गई ₹ आठ लाख मूल्य की संपत्ति बरामद की गई है। काला धन लेकर जाने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹ 70 लाख का काला धन बरामद किया गया है। ट्रेनों में गांजा तस्करी करने वाले कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर शासकीय रेलवे पुलिस को सौंपा गया है। इस वर्ष शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर कुल 6 तस्करों के विरुद्ध उनके कब्जे से एक लाख से अधिक रुपए मूल्य के शराब जप्त कर रेलवे पुलिस को सौंपा गया है ।
कोरोना काल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 80 हजार रूरतमंद लोगों को खाना खिलाया गया। कुल 338 खाद्य सामग्री ट्रेनों , 26 ऑक्सीजन स्पेशल तथा 687 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का अनुरक्षण किया गया। कोरना काल में गत वर्ष हमारे तीन बल सदस्य अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हो गए। सभी सुरक्षा बल के सदस्यों ने इस वर्ष अपने दायित्व का पालन करते हुए वैक्सीनेशन करवा लिया गया है ।
आज स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए निम्न बल सदस्यों को पुरस्कृत किया गया :-
(I) गुजरात पुलिस जिला सूरत के द्वारा निम्न लिखित अधिकारियों एवं बल सदस्यों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया :-
- निरीक्षक मनोरंजन कुमार मुखर्जी रायपुर पोस्ट
- उप निरीक्षक सनातन थानापति रायपुर पोस्ट
- स.उप निरीक्षक डी.के. सिंह रायपुर पोस्ट
- प्र.आ. प्रमांद कुमार गौराहा रायपुर पोस्ट
- प्र.आ. उमेश कुमार तिवारी रायपुर पोस्ट
- प्र.आ. हुकुम सिंह सोलंकी रायपुर पोस्ट
- प्र.आ. विधी चन्द बंजारे भिलाई पोस्ट
(II) महाराष्ट्र पुलिस जिला नागपुर के द्वारा निम्न लिखित अधिकारियों एवं बल सदस्यों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया :-
- निरीक्षक मधुबाला पात्रे अपराध शाखा रायपुर
- निरीक्षक जी.ए. गरकल डाटा एनालेसिस विंग मुख्यालय बिलासपुर
- उप निरीक्षक मो. यासीन अंसारी, साइबर सेल मुख्यालय, बिलासपुर
(III) डीजी पदक
- उप निरीक्षक एन.पी.पाण्डे यात्री सुरक्षा सेल बिलासपुर
- उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार शास्त्री , रायगढ़
- उप निरीक्षक बी.डी बोस, ग्वारीघाट
- प्र.आ. राजेन्द्र रायकवार गोंदिया पोस्ट
- प्र.आ. प्रवीण दत्त तिवारी यात्री सुरक्षा बिलासपुर
- आरक्षक मिथलेश कुमार सक्सेना , डोंगरगढ़