रायपुर : अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में बुजुर्गों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों की सेवा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। हमें उनका विशेष ख्याल रखना चाहिए। इस अवसर पर श्रीमती भेड़िया के द्वारा प्रशामक गृह का वर्चुअल लोकार्पण भी किया गया। प्रशामक गृह को गंभीर रूप से बीमार वृद्धों के जीवन भर संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है। जहाँ उन्हें मेडीकल सुविधा, डॉक्टर नर्स एवं केयरटेकर सहित समस्त सुविधाएं उपलब्ध होगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रमोद दुबे, अध्यक्ष नगर पालिक निगम रायपुर कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र के लगभग 390 वृद्धजन सम्मिलित हुए। उपस्थित अतिथियों द्वारा वरिष्ठजनों का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा चिन्हांकित वृद्धजनों को श्रवण यंत्र, बैसाखी, व्हील चेयर एवं छड़ी प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा विशेषज्ञो के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धजनों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण भी किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर से वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सहायता संबंधी जानकारी कु. सारिका नंदे न्यायिक मजिस्ट्रेड द्वारा दी गई। डॉ सतीश सूर्यवंशी हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों को सामान्यतः होने वाले बिमारियों के लक्षण एवं उनके ईलाज के संबंध में वृद्धजनों को अवगत कराया गया।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले, संचालक श्री पी. दयानंद, जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी उपस्थित थे