मुख्यमंत्री श्री बघेल से रूबरू होकर अभिभूत हुआ तेलेश्वर
मुख्यमंत्री श्री बघेल से चर्चा करते हुए तुलेश्वर ने बताया स्कूल में दाखिला होने से आगे बढ़ने का रास्ता मिला
रायपुर, 02 अक्टूबर 2021। बेमेतरा में संचालित शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में दाखिला मिलने से किसान के बेटे तुलेश्वर कुमार जांगड़े के हौसलों को एक नई उड़ान मिली है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से चर्चा करते हुए कक्षा दसवीं के छात्र तुलेश्वर कुमार जांगड़े ने बताया कि वह गर्रा का रहने वाला है। उसके पिता एक छोटे किसान है। वे दो भाई है। प्रायवेट स्कूल की फीस बहुत ज्यादा होने से उनके पिता पर बहुत ज्यादा भार पड़ता था। बेमेतरा में जब शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुला तो आगे की पढ़ाई करने के लिए एक नया रास्ता मिल गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती वर्ष के अवसर पर आज बेमेतरा में संचालित शासकीय स्वामी आत्मानंद (राठी) अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रयोगशाला, गं्रथालय का उद्घाटन के बाद विद्यालय के विद्यार्थियों से सीधी बात कर रहे थे। कक्षा दसवीं की सौम्या ठाकुर ने फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते हुए स्कूल के शैक्षिणिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल में शिक्षकों से कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान ऑनलाईन पढ़ाई की सुविधा मिली। दसवी के सभी विषयों की ऑनलाईन की माध्यम से पढ़ाई होती थी। मुख्यमंत्री से विद्यालय के अन्य छात्र रूद्रप्रताप साहू, निहाल साहू, प्रखर शर्मा, हर्षिता वर्मा, श्रुति पाण्डेय, मन्नत वशिष्टने से सीधी बात-चीत की। इस अवसर पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल बंजारे, विधायक श्री आशीष छाबड़ा, कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान, प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिका, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।