भवन की बाउंड्रीवाल के लिए 15 लाख रुपए की घोषणा
रायपुर, 09 अक्टूबर 2021/प्रदेश के नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया ने शनिवार को रायपुर जिले के आरंग में अकोली रोड, रेल्वे क्रॉसिंग के पास 36.75 लाख रुपये से बने नवनिर्मित साहू समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने साहू समाज द्वारा नवनिर्मित भवन परिसर में बाउंड्रीवाल की मांग पर 15 लाख रुपये की घोषणा की। अपने उद्बोधन में मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में साहू समाज का बड़ा योगदान है। हमारे गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू भी इसी समाज के हैं। साहू समाज में प्रतिभावान व्यक्तियों की कमी नहीं है। हर क्षेत्र में समाज के लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साहू समाज की एकजुटता सभी समाजों के लिए भाईचारे का संदेश देती है।
इस अवसर पर आरंग नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर चन्द्राकर, सर्वश्री कोमल साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष नरसिंग साहू, जिला साहू संघ अध्यक्ष देवनाथ साहू, तहसील साहू संघ संरक्षक हिरामन साहू, तहसील साहू संघ अध्यक्ष सोहन लाल साहू, रीवां परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रेमलाल साहू, सेरीखेड़ी परिक्षेत्र अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, समोदा महानदी परिक्षेत्र अध्यक्ष फागुलाल साहू, भानसोज परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री महेश साहू, तामासिवनी परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री कृष्णकुमार साहू, कोरासी परिक्षेत्र अध्यक्ष अशोक साहू, नरदहा परिक्षेत्र अध्यक्ष सालिक साहू, नगर पालिका आरंग के पार्षदगण, अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।