विधायक के मदद से जरूरतमंद बुजुर्ग माता -पिता की आंखों से खुशी के आँसू छलक पड़े-डॉ.विकास पाठक
रायपुर। छत्तीसगढ़ शाशन के आदेश पर आज सभी महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि थी इस अंतिम तिथि में बड़ी संख्या में प्रवेश हुआ और छात्र भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
जनभागीदारी के अध्यक्ष एवं पश्चिम विधानसभा के प्रवक्ता डॉ.विकास पाठक ने बताया कि आज ओपन काउंसलिंग के समय जब में महाविद्यालय में उपस्थित था तभी मेने देखा एक विद्यार्थी अपने पेरेंट्स के साथ दूर में खड़ी थी में उनके पास गया देखा उनके चेहरे पर मायूसी ओर आंखों में नमी थी उस परिवार से बात की पता चला वो इस नागार्जुन महाविद्यालय में पढ़ना चाहती है पर उंसके घर की स्थिति ऐसी नही है वो पढ़ाई का खर्च वहन कर सके
तब मैंने उसे नियम से काउंसलिंग में भेजकर अपनी तरफ से उसकी फीस जमा किया और विधायक विकास उपाध्याय जी को विद्यार्थी के आर्थिक स्थिति से अवगत कराया तब विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि किसी बात की चिंता मत करना तुम्हारी पूरी पढ़ाई का खर्चा में वहन करुगा तुम सिर्फ पढ़ाई में ध्यान दो विधायक के मदद से बुजुर्ग माता पिता की आंखों से खुशी के आँशु छलक पड़े।