शहर में संचालित सवारी ऑटो एवं ई रिक्शा में यातायात नियमों से संबंधित बैनर पोस्टर चस्पा कर चलाया गया यातायातजन जागरूकता कार्यक्रम
रायपुर : यातायात पुलिस रायपुर द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब रायपुर में संध्या 6:00 से 8:00 तक यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में शहरवासी उपस्थित हुए कार्यक्रम के दौरान श्री सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर द्वारा आम नागरिकों को वाहन चालन के दौरान अनिवार्य रूप से यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील किया गया! इस दौरान यातायात प्रशिक्षण श्री टीके लाल भोई यातायात प्रशिक्षक यातायात पुलिस रायपुर द्वारा आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने अपील किया।
उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस लाइन रायपुर से एवं पुलिस परिवार से श्रीमती पुष्पा चंद्राकर ,श्री विजय कोठारी, विक्की सोनी द्वारा देश भक्ति संगीत से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में यातायात थाना तेलीबांधा प्रभारी श्री कुंज बिहारी नागे, पुलिस स्टाफ एवं भारी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए।
इसके अतिरिक्त शहर के प्रमुख चौक चौराहों एवं प्रमुख मार्गों पर यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बैनर पोस्टर पंपलेट वितरण किया गया साथ ही सवारी ऑटो एवं ई रिक्शा ऑटो में यातायात नियमों से संबंधित बैनर फ्लेक्स चस्पा कर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।