मनेंद्रगढ़ -सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने जन संवर्धन बढ़ाने व किसानों के हितों को ध्यान रखते हुए खेतो को सिंचित करने मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत सेमरा में 45 लाख 73 हजार की लागत एवं ग्राम पंचायत लाई में 16 लाख 97 लाख की लागत का बहुप्रतीक्षित स्टापडेम निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया! भूमिपूजन अवसर पर विधायक गुलाब कमरो ने ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र विगत 15 सालों से विकास के लिए तरसता रहा है जबकि यह क्षेत्र पूर्व विधायक व संसदीय सचिव का क्षेत्र रहा है उनके द्वारा एक भी विकास के कार्य नहीं कराए जा सके जो भी कार्य पूर्व में होते थे वह कागजों तक ही सीमित रह कर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे ! विधायक श्री कमरो ने कहा कि पूर्व विधायक व संसदीय सचिव अपने ही गृह ग्राम में एक सीसी सड़क तक नहीं बनवा पाई !
जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और वे विधायक बने तब से क्षेत्र के विकास के द्वार खुलकर लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं मुक्तियार पारा में जहां स्टेडियम का निर्माण कराया गया वहीं सीसी रोड भी बनवाई गई! उन्होंने कहा कि संपूर्ण भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र का तेज गति से विकास किया जा रहा है विकास कार्यों के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी हर गांव का ऐसा कोई गली मोहल्ला नहीं बचेगा जो सीसी रोड नाली से अछूता रहे ! उनके द्वारा जनता की मांग पर पुल पुलिया तथा सड़क का निर्माण कार्य पूरे विधानसभा क्षेत्र में चल रहे हैं ! ग्राम पंचायतों में शहरों की तर्ज पर हाई मार्क्स व स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं ! विधायक श्री कमरो ने कहा कि जो कार्य पिछले 15 वर्षों में नहीं हुए वह कार्य कांग्रेस की सरकार में सिर्फ 2 सालों में ही धरातल पर दिखने लगे हैं ! उन्होंने ग्रामीण जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हर क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा पूरा प्रयास किया जाएगा तथा विकास कार्य के लिए पैसे आड़े नहीं आएगा ! विधायक श्री कमरो ने कहा कि सोनहत विकासखंड के कटगोड़ी में शीघ्र नया सब स्टेशन शुरू होगा और गौरघाट का भी कायाकल्प होगा ! विधायक गुलाब कमरो ने कटगोड़ी में निर्माण कार्यो के भूमिपूजन के दौरान कहा कि कटगोड़ी में नवीन सब स्टेशन का बहुत जल्द शुरू होगा, स्वीकृति मिल चुकी है, इससे आस पास के क्षेत्र में बिजली से जुड़ी समस्याओं का स्थायी निराकरण हो सकेगा, इसी के साथ अगले सत्र में कटगोड़ी में नवीन धान खरीदी केंद्र खोले जाने की भी घोषणा किया ! विधायक गुलाब कमरो ने कटगोड़ी में पानी की समस्या भी शीघ्र निराकरण करने की बात कहते हुए जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल कनेक्शन दिए जाने की जानकारी दी! विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि पर्यटन स्थल सिद्ध बाबा कर्मघोंघा ,जटाशंकर कैलासगुफ़ा अमृतधारा में विकास कार्य कराए गए है इसी तर्ज पर गौरघाट में भी सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा, विधायक गुलाब कमरो ने विधानसभा क्षेत्र में, शासन द्वारा प्रदत्त राशि से मंदिरो के जीर्णोद्धार की बात कहते हुए, निरन्तर विकास कार्यो के संचालन का भरोसा दिलाया। विधायक गुलाब कमरो ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम मधौरा एव तन्जरा में शेड निर्माण की घोषणा किया इसके अलावा पलारीडाँड़ में सड़क निर्माण कार्य शीघ्र कराये जाने की भी घोषणा किया साथ ही ग्राम पंचायत नागपुर में बतौर अथिति नवा बिहान आजीविका महिला संकुल संगठन के कार्यक्रम में शामिल होकर ग्राम पंचायत मुक्तियारपारा में चल रहे कबड्डी प्रतियोगिया फाइनल मैच में मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए
इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह,जनपद अध्यक्ष राजेश साहू,जिला महामंत्री रामनरेश पटेल,वरिष्ठ कांग्रेसी भगवान सिंह,जनपद सदस्य रोशन सिंह,सेमरा सरपंच कु शारदा बैगा ,लाई सरपंच सोनसाय पंडो,सिरौली सरपंच अमोल सिंह मरावी सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे