रायपुर 24 नवम्बर 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ सूर्यवंशी समाज द्वारा तीन दिवसीय सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता दिया। यह महोत्सव जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम-सिवनी (नैला) में 24, 25 एवं 26 दिसंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि सूर्यांश शिक्षा महोत्सव प्रतिवर्ष शिक्षा के माध्यम से समाज के मुख्यधारा से दूर और विकास की राह में पिछड़े हुए लोगों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। इस आयोजन के माध्यम से नारी सशक्तिकरण, नशा मुक्ति, रोजगार एवं स्वाबलंबन का संदेश भी दिया जाता है। इस अवसर पर सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के संरक्षक श्री राम लखन सूर्यवंशी, श्री झगर राम सूर्यवंशी, श्री हरदेव टंडन, श्री टीसी रत्नाकर, श्री ए आर सूर्यवंशी, श्री रमेश पैगवार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।