क्राइम : स्काॅन इस्पात कंपनी पास हुये ट्रक एवं एम.एस.ब्लेड़ लोहा चोरी मामले में 03 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। थाना उरला क्षेत्रांतर्गत गुमा स्थित स्काॅन इस्पात कंपनी पास हुये ट्रक एवं एम.एस.ब्लेड़ लोहा चोरी मामले में पुलिस ने 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सायबर सेल एवं थाना उरला की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मशरूका बरामद करने में उपनिरीक्षक तापेश्वर नेताम थाना उरला, सायबर सेल से प्र.आर. राधाकांत पाण्डेय, आर. अभिषेक सिंह, रवि तिवारी एवं उमेश पटेल थाना उरला का विशेष योगदान रहा।

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मिथुन कुमार अमेरिया ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कबीरनगर रायपुर का रहने वाला है तथा ट्रक क्रमांक सी जी/04/जे ई/0546 का वाहन स्वामी है। प्रार्थी के ट्रक चालक का नाम धर्मेन्द्र कुमार जांगड़े है। दिनांक 28.01.2021 को प्रार्थी के वाहन चालक ने एस. प्यारेलाल इस्पात उरला से किराये पर एम.एस. ब्लेड लोहा 20.130 एम.टी. कीमती 8,00,000 रूपये का एम.एस. ब्लेड लोहा को भरकर अपने पार्किंग में खडा किया था। दिनांक 29.01.2021 को सुबह 10.00 बजे स्कान इस्पात कंपनी गुमा में खाली करने के लिये ले गया था। कंपनी मंे माल खाली नहीं होने के कारण चालक ने स्कान इस्पात कंपनी के सामने ट्रक को खड़ी किया था, और रात्रि होने से ट्रक को लाॅक करके अपने घर रावाभांठा सोने चला गया था। दिनांक 30.01.2021 को सुबह स्कान इस्पात कंपनी आकर देखा तो ट्रक नहीं था। तब चालक ने प्रार्थी को फोन से सूचना दिया तो प्रार्थी स्कान कंपनी आकर चालक के साथ आसपास मंे तलाश किया पर ट्रक नहीं मिला। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की खड़ी ट्रक क्रमांक सी जी/04/जे ई/0546 एवं ट्रक में भरे एम.एस. ब्लेड लोहा 20.130 एम.टी. जुमला कीमती 17,00,000/- रूपये को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 31/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

ट्रक वाहन एवं उसमें भरे एम.एस. ब्लेड लोहा चोरी के प्रकरण को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार यादव द्वारा गंभीरता पूर्वक लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला सुश्री पारूल अग्रवाल, प्रभारी सायबर सेल रमाकांत साहू एवं थाना प्रभारी उरला अमित तिवारी को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना उरला की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया जाकर प्रार्थी एवं प्रार्थी के चालक सहित स्काॅन इस्पात कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों एवं आसपास के लोगों से घटना के संबंध विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों के अवलोकन पश्चात् टीम द्वारा अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता मिली।

जिस पर टीम द्वारा खुर्सीपार जिला दुर्ग निवासी आरोपी जितेन्द्र सिंह बाजूला को पकड़कर चोरी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य दो साथी रंजन प्रसाद एवं रोहित सोनकर के साथ मिलकर ट्रक एवं उसमें भरे एम.एस. ब्लेड लोहा को चोरी करना तथा ट्रक एवं उसमें भरे एम.एस. ब्लेड लोहा को छिपाकर खुर्सीपार में रखना बताया गया। टीम द्वारा घटना में शामिल आरोपी रंजन प्रसाद एवं रोहित सोनकर को भी पकड़ा गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की ट्रक क्रमांक सी जी/04/जे ई/0546 एवं ट्रक में भरे एम.एस. ब्लेड लोहा 20.130 एम.टी. जुमला कीमती 17,00,000/- रूपये जप्त किया गया।

आरोपियों से चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी जितेन्द्र सिंह बालूजा द्वारा थाना धरसींवा क्षेत्र के सिलतरा शराब दुकान के सामने से टी.व्ही.एस. स्टार मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एम ई/4989 को चोरी करना तथा मोटर सायकल में फर्जी नंबर लगाकर उपयोग करना बताया गया। उक्त मोटर सायकल चोरी होने पर थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 50/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है। जिस पर आरोपी जितेन्द्र सिंह बाजूला के कब्जे से चोरी की टी.व्ही.एस. स्टार मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एम ई/4989 कीमती लगभग 40,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *