सूरजपुर : आज छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल ने सूरजपुर भ्रमण के दौरान नगर के मंगल भवन पहुंच कर कुपोषित बच्चों को सुपोषित किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान इस्माइल खान, श्रम पदाधिकारी घनश्याम पाणिग्राही एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया उपस्थित थे। उन्होंने यहाँ बेड व्यवस्था, भोजन-पानी की व्यवस्था महिलाओं-बच्चों को सुपोषित किये जाने हेतु की जा रही विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया एवं कार्यरत स्टाफ से मुलाकात कर उत्साहवर्धन किया।
अग्रवाल ने जिला प्रशासन के इस कार्य से प्रभावित होते हुए इस पुनीत कार्य मे सहभागी बनने का निर्णय लिया और शिविर में एक दिन के सम्पूर्ण भोजन व्यवस्था हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को ग्यारह हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदाय की है।
कर्मकार मंडल के अध्यक्ष अग्रवाल ने चिरंजीवी में अपने बच्चों को लेकर पहुंची महिलाओ से बात कर उनकी सस्याओ को जाना और बच्चों को भी स्नेह दिया। उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पहल किये गए चिरंजीवी सूरजपुर अभियान की भूरी भूरी प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा प्रारम्भ किया गया ये अभियान कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ के लिए एक सार्थक पहल हैं। मुख्यमंत्री महोदय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है जिसमें सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय हैं।
इस्माइल खान ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी सिसोदिया ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पुस्तक भेंट कर उनका सम्मान किया है।