DGP अशोक जुनेजा ने नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा की

रायपुर 4 दिसम्बर । DGP अशोक जुनेजा द्वारा दक्षिण बस्तर क्षेत्र के नक्सल विरोधी अभियानों की की गई समीक्षा।
जिला दन्तेवाड़ा, बीजापुर एवं सुकमा में संचालित नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा के साथ-साथ विकास कार्यों के प्रगति के बारे में की गई चर्चा।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल अभियान श्री विवेकानंद सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी., महानिरीक्षक, सीआरपीएफ श्री डी. प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षकगण के साथ-साथ सीआरपीएफ के अधिकारीगण बैठक में उपस्थित रहे।
पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ श्री अशोक जुनेजा द्वारा 3 दिसम्बर को जिला दन्तेवाड़ा के भ्रमण के दौरान पुलिस/सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों के विरूद्ध संचालित किये जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा बैठक ली गई।
समीक्षा के दौरान जिला दन्तेवाड़ा, बीजापुर एवं सुकमा में संचालित नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा के साथ-साथ शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत विकास कार्यों की प्रगति के बारे में भी चर्चा की जाकर जिलों में तैनात केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ समन्वय स्थापित करते हुये माओवादियों के विरूद्ध सुनियोजित ढंग से अभियानों के संचालन तथा विकास कार्यों हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल अभियान श्री विवेकानंद सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी., महानिरीक्षक, सीआरपीएफ श्री डी. प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षकगण श्री कमलोचन कश्यप, श्री अभिषेक पल्लव, श्री सुनील शर्मा के साथ-साथ सीआरपीएफ के अधिकारीगण बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *