गुरू अगमदास जयंती पर्व में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री हुए शामिल
रायपुर, 07 दिसम्बर 2021/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार आज मंदिर हसौद में आयोजित जगत गुरु अगमदास जयंती पर्व व सतनामी स्वाभिमान दिवस एवं गुरुदर्शन मेला में शामिल हुए। इस अवसर पर समाज के लोगों को गुरु गोसाईं अगमदास जयंती पर्व व सतनामी समाज स्वाभिमान दिवस एवं गुरुदर्शन मेला की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि सतनामी समाज लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने लोगों से परम पूज्य संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास जी के बताए मार्ग में चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी का संदेश ही सफलता का मार्ग है। उन्होंने गुरु गोसाई अगमदास जी के जीवन कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगमदास जी का संपूर्ण जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि गुरु अगमदास जी के द्वारा किए गए 1922 के आंदोलन की सफलता के कारण ही समाज के लोगों को सतनामी कहलाने का श्रेय मिला है। सतनामी समाज के लोग सभी क्षेत्र में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों के पास यहां आकर आकर मुझे अपने परिवार के बीच होने का एहसास होता है।
इस अवसर पर सतनामी समाज के लोगों ने मंत्री गुरु रुद्रकुमार का भव्य स्वागत किया। बीरगांव अखाड़ा दल के युवक-युवतियों ने शौर्य प्रदर्शन ने लोगों का मनमोह लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रख्यात गायिका सुश्री उषा बारले ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। उड़ीसा से आये उड़ीसा घूमर पंथी नृत्य और रायपुरा के बालिका पंथी नृत्य दल द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर गुरु प्रवक्ता डॉ एम.के. कौशल ने मंत्री गुरु रूद्रकुमार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने सतनामी समाज की सामाजिक गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए एक चार पहिया वाहन भी भेंट दिया है। जिससे समाज के प्रचार-प्रचार में बड़ी आसानी होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नवीन मार्कंडेय, श्री वेदराम मनहरे, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री कृष्णा वर्मा, मेला कमेटी के अध्यक्ष श्री भागी गहनेे, आरंग क्षेत्र के सरपंचगण, राज महंत, जिला महंत, सामाजिक प्रमुख सहित बड़ी संख्या में सत समाज के लोग उपस्थित थे।