चरामेति नन्हीं मुस्कान अभियान,200 बच्चों को बांटी गई खेल और लेखन सामग्री

चॉकलेट पाकर तो खिल उठे बच्चे

30 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों का हुआ सम्मान

रायपुर,अश्वनी नगर, रायपुर स्थित सामुदायिक भवन में आसपास के आंगनबाड़ी आदि में पढने वाले 05 वर्ष से 11 वर्ष तक के करीब 200 बच्चों को दिनाँक 24.12.2021 को We Care Kit #चरामेति फाउंडेशन वितरित की गई।
इस अवसर पर 30 आंगनबाड़ी मितातनीं व सहायिका को कोरोनाकाल में किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया ।

एक संयुक्त विज्ञप्ति में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं इस कार्यक्रम के संयोजक प्रेम प्रकाश साहू एवं प्रांतीय महासचिव राजेन्द्र ओझा ने बताया कि चरामेति फाउंडेशन द्वारा बच्चों में उत्साह उमंग भरने, उन्हें भविष्य के सुनहरे सपनों और लक्ष्य की उड़ान भरने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें भी सिखाई गई।
इसके साथ ही 30 मितानिनों एवं आंगनबाड़ी सहायिकओं का कोरोना महामारी काल मे किये गए उत्कृष्ट कार्यों एवं सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि वार्ड के पार्षद श्री मृत्युंजय दुबे जी,वार्ड के वरिष्ठ श्री राम किंकर सिंह जी,श्री मिथलेश साहू जी रिलायंस फाउंडेशन, यमुनेश पांडेय, पर्यवेक्षक- महिला बाल विकास विभाग, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रेम प्रकाश साहू, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र ओझा, श्री नितिन जैन जी,श्रीमती लालिमा साहू जी,श्री रोशन बहादुर जी,श्रीमती रिंकी शुक्ला,श्री रंजीत रात्रे जी,श्री ओमप्रकाश साहूजी,श्री सचिन सिंघल जी,श्री भूषण साहू जी,श्री प्रताप यादव जी,श्रीमती पायल अम्बानी जी,श्री सुभाष शर्मा जी,श्रीमती अर्चना चौहान जी, व अन्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल संचालन नितिन जैन ने एवं आभार श्रीमती डिम्पल मिश्रा ने व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *