रायपुर 30 सितम्बर | देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर दी गई अमर्यादित टिप्पणी के मामले में देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. सोशल मीडिया में भी लोग आपस में उलझते हुए नजर आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा धार्मिक नेता कालीचरण महाराज को बृहस्पतिवार की शाम मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया गया था. सोशल मीडिया में भी ट्रेंड कर रहा है. इसके बाद से दोनों राज्यों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ पुलिस ने जिस तरीके से की है वह संघीय मर्यादा के खिलाफ है. उन्होंने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक से बात कर गिरफ्तारी के तरीके पर विरोध जताकर स्पष्टीकरण लेने के भी निर्देश दिए हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने कसा तंज
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिश्रा के इस बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बताएं कि वह धार्मिक नेता की गिरफ्तारी पर खुश हैं या दुखी. छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा कालीचरण महाराज की मध्य प्रदेश में हुई गिरफ्तारी पर पूछे गये सवाल पर मिश्रा ने भोपाल में मीडिया से कहा. हमें छत्तीसगढ़ पुलिस के तरीके पर आपत्ति है. कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ सरकार को अंतरराज्यीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि संघीय मर्यादा इसकी बिल्कुल इजाजत नहीं देती हैं.