राजनांदगांव – 2 जनवरी । खैरागढ़ राजघराने में बढ़ते संपत्ति विवाद के बीच एक बड़ी खबर आई है।
खैरागढ़ रियासत के दिवंगत राजा, स्व.विधायक देवव्रत सिंह के पुत्र राजा आर्यव्रत सिंह और पुत्री राजकुमारी शताक्षी ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें संबल प्रदान करते हुए कहा कि जीवन में पिता की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता, लेकिन एक अभिभावक के रूप में वह हमेशा उनके हितों की रक्षा के लिए उपलब्ध रहेंगे।
मुख्यमंत्री से दौरान स्व.विधायक देवव्रत सिंह पहली पत्नी एवं वर्तमान राजा की माता पदमा सिंह भी मौजूद रहीं।
ज्ञातव्य हो कि दिवंगत राजा देवव्रत सिंह के संपत्ति को लेकर राजघराने में विवाद बढ़ता ही जा रहा है।
स्थानीय रहवासी बताते हैं कि यह मुलाकात कई मायनों में खास मानी जा रही है, क्योंकि स्वर्गीय देवव्रत सिंह के जिंदगी में दूसरी पत्नी के रूप में आकर तलाक को लेकर स्व.राजा साहब ही नही अब उनके बच्चों को भी पीड़ित/प्रताड़ित करने वाली! महल में अब अपना हक जता रही है, जिसको लेकर स्थानीय जनता में बेहद रोष है।