रायपुर 5 जनवरी 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में वाईट फॉक्स फिल्म के बैनर तले बनने वाली छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म ‘रामायन‘ के निर्माण टीम के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान फिल्म के संरक्षक श्री दिलीप षड़गी ने बताया कि यह फिल्म काफी भव्य और आकर्षक होगी। इसका उद्देश्य सभी भाषाओं में बन चुकी रामायण को अब छत्तीसगढ़ी भाषा में पहली बार बड़े पर्दे पर लाना है। साथ ही भगवान श्रीराम जी के छत्तीसगढ़ आगमन व जुड़ाव पर प्रकाश डालना है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल से चर्चा करते हुए श्री षड़गी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ को इस फिल्म के माध्यम से जनमानस तक पहुँचाना व जोड़ना है। प्राचीन व आदिकाल साहित्य को इस फिल्म के माध्यम से बड़े पर्दे पर उकेरना है। इसे विश्व पटल पर पहचान देना। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के आधे से अधिक कलाकार एवं अन्य विधा से जुड़े लोग काम कर रहे है। इस अवसर पर फिल्म निर्माता श्री इरशाद कुरैशी, समन्वयक श्री प्रशांत ठाकर, संगीतकार श्री दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा, पटकथा लेखक श्री जय जायसवाल एवं क्रियेटिव टीम के श्री राजेन्द्र जायसवाल आदि उपस्थित थे।