रायपुर, 13 जनवरी 2022/ नवा रायपुर अटल नगर स्थित तेन्दुआ में नव निर्मित इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च सेंटर में पुलिस विभाग के विभिन्न जिलों एवं वाहिनियों के 47 प्रधान आरक्षक तथा आरक्षक और वाहन चालकों का 03 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर जारी है। इस प्रशिक्षण सत्र में मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधनों, मानव मनोविज्ञान एवं नागरिकों से व्यवहार, वाहन चालक के कर्तव्य एवं गुण, सडक दुर्घटनाओं के आंकडे कारण जिम्मेदारियां, सड़क के नियम, सड़क संकेत, रोड मार्किंग, सुरक्षित एवं आपातकालीन स्थिति में वाहन चालन, ईंधन का किफायती उपयोग, वाहनों पर नियंत्रण, प्राथमिक उपचार, नशे में वाहन चालन के दुष्परिणाम आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही गुड सेमेरिटन कानून, गोल्डन ऑवर प्रिंसिपल और सड़क हादसों में उचित कार्यवाही की जानकारी भी उपलब्ध करायी जाएगी।
इस संस्थान में प्रथम प्रशिक्षण सत्र के शुभारंभ अवसर पर सचिव-सह-परिवहन आयुक्त श्री टोपेश्वर वर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षुओं से सुरक्षित वाहन चालन, वाहनों में होने वाली समस्याओं तथा उनका उचित निराकरण के संबंध में संदेश दिया। इस अवसर पर संयुक्त परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा श्री संजय शर्मा ने भी प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन करते हुए यातायात के अनछुए पहलुओं को सीखकर आचार और व्यवहार का संयम रखते हुए अधिक से अधिक यातायात विषयों पर पारंगत होने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने सुरक्षित वाहन चालन के संबंध में जानकारी भी दिये। इस दौरान संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री वेदव्रत सिरमौर ने प्रशिक्षण संस्थान की भावी योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक श्री अमित गुप्ता ने आभार प्रदर्शन किया।