आजादी के 75 वा अमृत महोत्सव के उपलक्ष में युवा महोत्सव पखवाड़ा ग्राम कारी में मनाया गया।

अर्जुनी/सुहेला ,पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वाधान में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ कम संख्या में आजादी के 75 वा अमृत महोत्सव के उपलक्ष में युवा महोत्सव पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमे ग्रामीण युवा/स्कूल/कॉलेज/ NGO तथा अन्य सामाजिक संगठनो द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता और कोरोनो के प्रति जागरूकता के लिए पर्यावरण चेतना सायकल यात्रा निकाला जा रहा है। इसी कडी में स्टूडेंट सपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के ग्राम कारी इकाई द्वारा सायकाल यात्रा निकाला गया जिसमे महामाया चौक से प्रारंभ होकर गली मोहल्ले का भ्रमण करके स्कूल प्रांगण में समापन हुआ जिसमे कुंज साहू,ईश्वर यादव ,हेतराम वर्मा ,नीलकमल वर्मा ,पंकज साहू ,रूपेश वर्मा ,हेमंत यादव ,भागवत रजक,शुभम् साहू, डॉ.भागवत आदि उपस्थित रहे। वहीं ग्राम गुर्रा में स्कूली छात्रों द्वारा नितेश कुमार रात्रे के मार्गदर्शन में विजय साहू, यमन सोनी, मोनू, नागार्जुन, लहा राम, पंकज आदि ने पर्यावरण चेतना सायकल यात्रा निकाला गया।

पर्यावरण सरंक्षण गतिविधि बलौदाबाजार जिला द्वारा 5-10 की संख्या में मास्क और शोशल डिस्टेंस के साथ गाँव तथा नगर में कोरोनो तथा पर्यावरण हेतु 23 जनवरी तक तय स्थानों से सायकल यात्रा निकालने की योजना है, जिनकी शुरुआत ग्राम कारी और गुर्रा से हो गया है। कोरोनो से पहले इस बार आज़ादी के 75वा अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सभी स्थानों में 75 की संख्या में यह यात्रा निकालने की योजना था परन्तु कोरोनो प्रोटोकॉल को देखते हुए यह संख्या 5-10 हो गया है। उपर्युक्त जानकारी पर्यावरण सरंक्षण गतिविधि के जिला संयोजक शुभम वर्मा के द्वारा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *