मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने कांकेर में किया ध्वजारोहण

रायपुर, 26 जनवरी 2022/ भारत के 73वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने अपने प्रभार के जिले कांकेर के शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण पश्चात श्रीमती भेंड़िया ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। उन्होंने हर्ष एवं उमंग के प्रतीक गुब्बारे भी आसमान में छोडे़ और कोरोना वारियर्स का संम्मान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा एवं अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य भी उनके साथ मौजूद थे।
गणतंत्र दिवस समारोह में अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री नितिन पोटाई, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमन्त धु्रव, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री बिरेश ठाकुर, नगर पालिका परिषद कांकेर की अध्यक्षा श्रीमती सरोज जितेन्द्र ठाकुर, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सुश्री सुभद्रा सलाम सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *