रायपुर।ग्वाला परिवार द्वारा समाजिक कार्य की कड़ी में एक और नेक कार्य की शुरुआत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के सुअवसर से किया जा रहा है जिसमें लावारिश लाशों के दाहसंस्कार हेतु सामग्री ग्वाला परिवार द्वारा उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य किया जाएगा।
लावारिस के वारिस के नाम से इस पुनीत कार्य को किया जाएगा जिसमें लावारिस लाशों के साथ ही अक्षम घर-परिवार के किसी सदस्य के देहांत होने पर कफ़न व दाहसंस्कार की सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा। ग्वाला परिवार के विनय भार्गव ने बताया कि समाजिक कार्य मे लावारिश लाशों का भी ससम्मान दाहसंस्कार हो इस नेक सोच के साथ हमने लावारिस के वारिस कार्य्रकम को प्राथमिकता देते हुए 26 जनवरी से शुभारंभ कर रहे है। इस पुनीत कार्य में कोई भी सहभागी बनकर कर सहयोग कर सकता है।