रायपुर 28 जनवरी । आगामी बजट सत्र, 2022 में छत्तीसगढ़ विधान सभा के प्रश्नों की सूचनाएं आॅनलाईन ली जायेंगी । इस हेतु नवीन वेब एप्लीकेशन तैयार कराया गया है । उक्त वेब एप्लीकेशन के माध्यम से सदस्यों द्वारा सुगमतापूर्वक आॅनलाईन प्रश्नों की सूचनाएं प्रस्तुत की जा सके, इस हेतु विधान सभा सचिवालय में शुक्रवार, दिनांक 28 जनवरी, 2022 को प्रशिक्षण आयोजित है । जिसमें मान. सदस्यों के साथ उनके निज सहायक भी उपस्थित रह सकेंगे । किन्ही कारणों से किसी माननीय सदस्य एवं उनके निज सहायक भौतिक रूप से उपस्थिति नहीं हो पाते है तो वे उक्त प्रशिक्षण में आॅनलाईन सम्मिलित हो सकेंगे । विदित हो कि गुरूवार, दिनांक 20 जनवरी, 2022 को उक्त वेब एप्लीकेशन के माध्यम से उत्तर प्रस्तुत करने संबंधी प्रशिक्षण शासन के समस्त विभागों हेतु आयोजित किया गया था तथा विभागों को प्रश्नों का उत्तर भेजने में असुविधा न हो इसलिए एक डमी सत्र का भी आयोजन किया गया है । जिसमें विभागों को 27 जनवरी, 2022 को प्रश्नों की सूचनाएं आॅनलाईन भेजी जायेगी तथा विभागों से उनके उत्तर 31 जनवरी तक प्राप्त किये जायेंगे । इसी प्रकार मान. सदस्यों के लिए भी प्रशिक्षण के तौर पर दिनांक 29 जनवरी से 01 फरवरी, 2022 तक प्रश्नों की सूचनाएं आॅनलाईन प्राप्त की जाएगी ।