बलिदान दिवस पर डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा बापू के भजन प्रस्तुत
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बलिदान दिवस का आयोजन सामूहिक सर्वधर्म प्रार्थना सभा व बापू के भजन एवं शांति दूत शपथ कार्यक्रम का आयोजन सर्किट हाउस में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल जी सांसद लोकसभा दुर्ग एवं अध्यक्षता श्री अरुण वोरा जी विधायक दुर्ग ने किया कार्यक्रम का संचालन विश्व शांति दूत प्रकाश आर अर्जुनवार संस्थापक व मुख्य संयोजक ने किया।
इस अवसर पर लोक गायक डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा बापू के भजन प्रस्तुत किया गया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री विजय बघेल जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलकर भारत में शांति अहिंसा समता विश्व बंधुत्व नशा मुक्त तथा पर्यावरण विकास को महत्व देने का आह्वान किया।
कार्य कम को संबोधित करते हुए विश्व शांति दूत प्रकाश और अर्जुन वार संस्थापक वह मुख्य संयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश देश ने सके शांति हुआ अहिंसा का भाव जगाने जनमानस में जागरुकता लाने के लिए महात्मा गांधी जी की पुंण्यतिथि बलिदान दिवस के अवसर पर कहा की भारत की आजादी के पूर्व छत्तीसगढ़ की पावन धरा में महात्मा गांधी जी का दो बार आगमन हुआ था आज हम उसी पावन धरती पर छत्तीसगढ़ में सत्य शांति व अहिंसा स्थापित करने के लिए भारत की आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर यह आयोजन का संयोजन करने जा रहे हैं।
कार्यक्रम में नरेंद्र राठोर अंतरराष्ट्रीय सह-संयोजक, गिरधर मढ़रिया राष्ट्रीय संयोजक, डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर छत्तीसगढ़ राज्य सयोजक, अरुण सिसोदिया, मनोज ठाकरे, दिनेश पटेल, छोटू चावला, कैलाशपुरी, बालू राम वर्मा, प्राण दीप, मनीषा साहू कोमल, प्रियंका, धनेश्वरी, आदि उपस्थित रहे।सर्वधर्म प्रार्थना सभा में अभार प्रदर्शन दिनेश पटेल ने किया।