पाटीदार भवन एवं गुलमोहर पार्क गेट के सामने रामनगर में लगाये गये तुंहर सरकार तुहंर द्वार समाधान शिविर में 857 आवेदनों का यथा संभव निदान

रायपुर – आज नगर निगम जोन 2 के राजीव गॉधी वार्ड क्रमांक 13 के तहत पाटीदार भवन फाफाडीह एवं जोन 7 के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 24 के तहत गुलमोहर पार्क गेट के सामने रामनगर में लगाये गये तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के समाधान षिविर में दोनो वार्डो में प्राप्त कुल 857 आवेदनों के प्रषासनिक तौर पर यथासंभव त्वरित निदान की षिविर स्थल पर ही कार्यवाही की गई। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम, महापौर श्री एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक एवं छ.ग. गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, आयुक्त श्री सौरभ कुमार, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह छाबड़ा, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री गिरीष दुबे, एमआईसी सर्वश्री श्रीकुमार मेनन, सुरेष चन्नावार, रितेष त्रिपाठी, सुन्दर जोगी, सहदेव व्यवहार, जितेन्द्र अग्रवाल, आकाष तिवारी, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, जोन अध्यक्ष श्री मन्नू यादव, श्री मनी राम साहू, श्री बंटी होरा, पार्षद श्री तिलक भाई पटेल, श्री सूर्यकांत राठौड़, श्री अनवर हुसैन, श्री अमितेष भारद्धाज, श्रीमती नीलम जगत, श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, पूर्व पार्षद श्री राधेष्याम विभार, श्री मिलिंद गौतम, डॉ. भागवत साहू, श्री राकेष धोतरे, सामाजिक कार्यकर्ता श्री दौलत रोहड़ा, श्री आमोद सिन्हा, अपर आयुक्त श्री लोकेष्वर साहू, उपायुक्त राजस्व श्री अरविंद शर्मा, जोन कमिष्नर श्री विनय मिश्रा, श्री विनोद पाण्डेय निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागों, जिला प्रषासन के अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम के समाधान षिविर में स्थल पर ही त्वरित निदान किया गया।

प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम ने पाटीदार भवन फाफाडीह के तुहंर सरकार तुहंर द्वार समाधान षिविर में पहुंचकर महापौर श्री एजाज ढेबर एवं नगर निगम रायपुर की पूरी टीम को जनहित में समाधान षिविर आयोजन करने पर बधाई दी एवं इसके लिये विषेष सराहना एवं बधाई का पात्र बतलाया। महापौर श्री एजाज ढेबर ने प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम का षिविर में पहुंचने पर बुके देकर मंच पर आत्मीय स्वागत किया। महापौर ने कहा कि तुहंर सरकार तुहंर द्वार आयोजन के माध्यम से समाधान षिविर में प्राप्त आवेदनों का उसी दिन षिविर में त्वरित निदान किया जा रहा है। नगर निगम की पूरी टीम यहां उपस्थित रहकर नया नल कनेक्षन, नया लाईट लगाने सहित त्वरित रूप से शासकीय विभागो के साथ लोगो को उसी समय नये राषन कार्ड, श्रम पंजीयन कार्ड, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना बीमा कार्ड उपलब्ध करवाने में दिन भर जुटी रहती है। उत्तर विधायक एवं गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा ने तुहंर सरकार तुहंर द्वार आयोजन हेतु महापौर श्री एजाज ढेबर सहित सभी पार्षदों, नगर निगम अधिकारियों कर्मचारियों के कार्यो एवं प्रयासों की मंच से सराहना की । प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री मरकाम ने महापौर श्री ढेबर, उत्तर विधायक श्री जुनेजा, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष श्री छाबड़ा, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों सहित समाधान षिविर के सभी काउंटर पर पहुंचकर वहां की व्यवस्था को अवलोकन कर देखा एवं इसे विषुद्ध रूप से जनकल्याणकारी व्यवस्था निरूपित करते हुए सराहा एवं नागरिको से अधिक से अधिक संख्या में नगर निगम के षिविर में आकर उसका अधिकतम वांछित लाभ प्राप्त करने का आव्हान मंच से किया।

जोन 2 एवं जोन 7 के जोन कमिष्नरों द्वारा बताया गया कि आज नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के दसवें दिन दिन की पहली पाली में जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत राजीव गॉधी वार्ड क्रमांक 13 एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 24 में लगाये गये समाधान षिविर में प्राप्त कुल 857 आवेदनों का यथासंभव निदान करने प्रषासनिक कार्यवाही की गई। इसमें 62 नये राषन कार्ड जारी किये गय,े 9 डुप्लीकेट राषन कार्ड जारी हुए । 59 राषन कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। 75 नये श्रमिक पंजीयन कार्ड प्रदत्त किये गये। 132 श्रमिक पंजीयन कार्ड देने प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कर दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 स्थान पर तत्काल नाली सफाई करवायी गयी । 7 नये नल कनेक्षन देने प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कर दी गई। एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि में 40 आवेदन निराकरण हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। सुकन्या योजना में प्राप्त 5 आवेदन तत्काल निराकृत किये गये ।

वेण्डर कार्ड 16 तत्काल जारी किये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर जमीन मोर मकान में 4 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया , 2 आवेदनों पर कार्यवाही हेतु तत्काल प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। किरायेदारो के 46 आवेदनों में निराकरण हेतु प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कर दी गई एवं ऋण आधारित सब्सिडी योजना में प्राप्त 4 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिये गये। 38 नये आधार कार्ड जारी किये गये । स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान योजना के तहत 195 आवेदनो का तत्काल स्थल पर निराकरण किया गया। 33 प्रकरणों को सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना के तहत सक्षम स्वीकृति हेतु षिविर स्थल से निगम एमआईसी में सक्षम स्वीकृति लेने प्रेषित करने की कार्यवाही की गई। जोन 2 राजस्व टीम ने षिविर स्थल पर 16 करदाताओं से 72625 रू. राजस्व वसूली की। लोककर्म विभाग में प्राप्त 3 मांगों पर निदान हेतु तत्काल कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई। वहीं छ.ग. राज्य विद्युत मंडल द्वारा प्राप्त 4 आवेदनों पर निदान की कार्यवाही तत्काल विभागीय स्तर पर प्रारंभ कर दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग को प्राप्त 1 आवेदन पर विभागीय स्तर पर निदान हेतु कार्यवाही तत्काल प्रारंभ कर दी गई। इस प्रकार कुल 857 प्रकरणों का षिविर स्थल पर तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के तहत आज दोनो वार्डो में तत्काल निराकरण करने यथासंभव कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *