जल जीवन मिशन के तहत पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर व हेल्पर का दूसरे चरण का प्रशिक्षण संपन्न

कोरिया 03 फरवरी 2022/ जल जीवन मिशन के अंतर्गत कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्री एस .बी.सिंह के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बैकुंठपुर द्वारा ग्रामों में नल जल योजना के संचालन हेतु पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर व हेल्पर को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज यहां विकासखण्ड बैकुंठपुर के सामुदायिक भवन पटना बाजारपारा के सभागार में नौ ग्रामों के पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, हेल्पर को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उप अभियंता श्री पी.के.    श्रीवास्तव के द्वारा जल जीवन मिशन के प्रमुख उद्देश्य एवं अव्यव के बारे में बारीकी से प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। तत्पश्चात जल जीवन मिशन के संबंध में मास्टर ट्रेनर श्री शंकर प्रसाद पाण्डेय एवं श्री रामसाय ने भी सैद्धांतिक और प्रायोगिक जानकारी दी। प्रशिक्षणोपरांत प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पटना की सरपंच श्रीमती गायत्री सिंह सहित  पटना, कटोरा, करजी, अंजोखुर्द, परसापारा, चम्पाझर, चिरगुडा, छिंदिया, सावारांवा के प्रतिभागी, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर जल जीवन मिशन के आईईसी समंन्वयक अनुज मिश्रा, सुश्री नेहा सिंह, श्री के.आर.यादव, श्री मुकेश कुर्रे, श्री संदीप पटेल, श्री शुभम यादव, श्री प्रदीप गोंड, ट्रेनिंग एवं केपेसिटी बिल्डिंग दीपक राठौर व टीम लीडर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *