छ ग कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नायब तहसीलदार और रीडर , भृत्य के साथ अधिवक्ताओं द्वारा मारपीट पर डिप्टी कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और अपर कलेक्टर के संघ (छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ) ने रायगढ़ में कतिपय वकीलों द्वारा की गई शर्मनाक घटना के सम्बंध में त्वरित बैठक कर दोषी अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी की मांग की है।साथ ही प्रदेश के सभी राजस्व न्यायालयों में अधिकारी-कर्मचारियों के संरक्षण की मांग शासन से की गई
रायगढ़ तहसील में 11 फरवरी को कुछ अधिवक्ताओं द्वारा तहसील कार्यालय में सुनियोजित ढंग से भीड़ के शक्ल में प्रवेश कर रायगढ़ तहसील के नायब तहसीलदार,तहसीलदार के रीडर और एस डी एम के भृत्य के साथ मारपीट की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ (डिप्टी कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और अपर कलेक्टर का संघ) ने रायपुर में संघ के अध्यक्ष आशुतोष पांडे के अध्यक्षता में तत्काल बैठक कर घटना को वकीलों द्वारा पूर्व नियोजित करार देते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया है।
छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष आशुतोष पांडे ने कहा है कि वीडियो को देखने से स्पष्ट है यह घटना सामान्य एवं अचानक होने वाली घटना नही थी बल्कि पहले से ही नियोजित थी।वीडियो में दर्शित अधिवक्ताओं द्वारा कार्यालयीन समय में शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए अधिकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। अध्यक्ष ने नायब तहसीलदार ,रीडर और भृत्य के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल गिरफतारी की मांग की।वहीं महासचिव संदीप अग्रवाल ने प्रदेश के सभी राजस्व न्यायालयों में कड़ी सुरक्षा की मांग शासन से किया।दोषी अधिवक्ताओं के विरुद्ध गिरफ्तारी की कार्यवाही नही होने की स्थिति में छ ग प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा भी आगे की रणनीति तय कर निर्णय लिया जाएगा।बैठक में संघ के समस्त पदाधिकारियों द्वारा कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और राजस्व न्यायालयीन कर्मचारियों को समर्थन दिया गया।