जिले में बैंकों द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता कैम्प शुरू, 28 फरवरी तक होंगे कैम्प

शासकीय कन्या हाई स्कूल, बैकुण्ठपुर में एलडीएम ने गो कैशलेस एंड गो सिक्योर पर जानकारी
       कोरिया 16 फरवरी 2022/ जिले में बीते बुधवार से वित्तीय साक्षरता सप्ताह जागरूकता कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जो 28 फरवरी तक जारी रहेगा। इसी कड़ी में शासकीय कन्या हाई स्कूल, बैकुण्ठपुर में कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के 450 विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इस कैम्प के दौरान सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, बैकुण्ठपुर के जिला अग्रणी प्रबंधक श्री विकास कुमार गुप्ता एवं शासकीय कन्या हाई स्कूल, बैकुण्ठपुर के प्राध्यापक, सभी शिक्षक, कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जिला अग्रणी प्रबंधक श्री गुप्ता ने कैम्प में उपस्थित विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता सप्ताह जागरूकता कैम्प में गो कैशलेस एंड गो सिक्योर के बारे में ऑडियो के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बैंक की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बैंक में खाता खोलने से लेकर प्रधानमत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना, वित्तीय कैश लेनदेन, एटीएम में सावधानियों की जानकारी दी। सभी विद्यार्थियों ने ध्यानपूर्वक सुनकर इसमें अमल करने का भी संकल्प लिया।
बड़गांव में स्वसहायता समूह की महिलाओं को दी गयी वित्तीय साक्षरता की जानकारी
        ग्राम पंचायत बड़गांव में एलडीएम एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की फैकल्टी द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता जागरूकता कैम्प आयोजित कर डिजिटल पेमेंट, एटीएम कार्ड, आरटीजीएस, आदि की जानकारी दी गयी। इसी तरह कटगोड़ी में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रजौली, सड़क दफाई हल्दीबाड़ी में चिरमिरी कॉलरी शाखा, केनापारा में इंडियन ओवरसीज बैंक, बलिया सोनहत और बरौता व घटइ भरतपुर में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता कैम्प किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *