अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में बाल मेला का आयोजन

हमेशा से ही शिक्षा के क्षेत्र में अजीम प्रेम जी फॉउंडेशन सार्थक पहल करते आया है : रविन्द्र पाठक संकुल समन्वयक

अर्जुनी – संकुल केंद्र मल्दी के प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रांगण में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक शाला पूर्व माध्यमिक शाला हाई स्कूल मल्दी के बच्चे सम्मिलित हुए एवं प्राथमिक शाला मिर्गी पूर्व माध्यमिक शाला मिर्गी प्राथमिक शाला पूर्व माध्यमिक शाला खमरिया के शिक्षक सम्मिलित हुए बाल मेला को रिंगी चिंगी नाम दिया गया था जिसमें अभिव्यक्ति की दुनिया, माथापच्ची, गोलमोल, इतिहास की घड़ी ,अद्भुत अविष्कार, विज्ञान का चमत्कार ,एवं रुनझुन कॉर्नर और मौज मस्ती कॉर्नर बनाया गया था जिसमें विभिन्न कलात्मक, रचनात्मक, मनोरंजक, पेंटिंग कला का बच्चों के द्वारा प्रदर्शन कराया गया इसके अलावा खेल नृत्य आदि का बच्चों एवं शिक्षकों ने भरपूर आनंद उठाया बाल मेला रिंगी चिंगी को सफल बनाने में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के समस्त अधिकारी संकुल प्रभारी शैलेंद्र भसगौरी संकुल समन्वयक रविंद्र कुमार पाठक, प्रमोद सोनी, लीलू राम, अनुपमा पटेल, लेख राम साहू, वंदना वर्मा, राकेश वर्मा, दर्शन देवांगन, लक्ष्मी ध्रुव, नाम प्यारी ध्रुव, बिंदु वर्मा, हेम कुमार देवांगन गजपति ध्रुव, हेमलता वर्मा, गिरीश वर्मा, दौलत ध्रुव, प्रेम माया ध्रुव, सत्यनारायण बंजारे ,छोटे लाल निषाद अमित सिंह ,तुलसीराम वर्मा, रेखा वर्मा ,लोकनाथ वर्मा दीनदयाल ध्रुव ,मीराबाई एवं ग्रामवासी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *