सूरजपुर: भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े आज ओड़गी ब्लॉक के कछवारी गाव के जंगल मे पहुचे जहां पर उन्होंने चौपाल लगाकर स्थानिय लोगो की समस्याएं सुनी तथा जल्द ही व्यवस्थित करने को आश्वस्त किया।
विदित हो की ओड़गी ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोहिर के आश्रित गाव लूल्ह,बैजनपाठ,भुंडा के ग्रामीणजन मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति नही होने पर अपने अपने गाँव जो कि पहाड़ो में बसा है से उतरकर ग्राम कछवारी जंगल मे विस्थापन की मांग को लेकर डेरा डाले हुए है जहां पर आज क्षेत्रीय विधायक श्री राजवाड़े अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं एवम प्रशानिक अधिकारियों सहित पहुँचे जहाँ पर उन्होंने बीच जंगल मे जमीन पर बैठकर स्थानीय ग्रामीणों से उनकी समस्यायों को सुना एव विस्तृत चर्चा की ।इस दौरान विधायक श्री राजवाड़े ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया की आप लोगो की जो भी मूलभूत आवश्कताओं से सम्बन्धित समस्याएं है उनको मेरे द्वारा तत्काल मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर सार्थक पहल हेतु चर्चा किया जाएगा तथा मेरी पहली प्राथमिकता है की मैं जल्द ही आप लोगो की समस्यायों को निराकरण करूँ।
वहीं इस दौरान उनके साथ पीसीसी सदस्य अवधेश गुर्जर,जनपद अध्यक्ष मनिहारी लाल पैकरा,गौतम कुशवाहा,मन्देश गुर्जर,लवकेश गुर्जर, चन्द्रभान राजवाड़े,हेमेंद्र गुर्जर,सर्वेश चैबे,दानी पांडेय,अजय तिवारी,मुनेश्वर राजवाड़े,कमलेश यादव,लालु जयसवाल, तहसीलदार बिहारपुर राजवाड़े, वनमण्डलाधिकारी राष्ट्रीय उद्यान , एस डी ओ पैकरा वन विभाग, एसडीओपी पुलिस ओड़गी मंजुलताबाज ,तहसीलदार राजवाड़े,आर आई प्रकाश नारायण द्विवेदी सहित भारी संख्या में कार्यकर्तागण एंव स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थित रही ।