कलेक्टर श्री शर्मा ने नगर, उजियारपुर पंचायत में देखा नल जल कनेक्शन का काम’
कोरिया 23 फरवरी 2022/जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर तक सहजता से पानी की सुविधा उपलब्ध कराने नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इससे ग्रामीण परिवारों को दूर तालाब, ढोढ़ी या कुआं से पानी लाने की समस्या से राहत मिल रही। ऐसी ही नगर निवासी हितग्राही संगीता से कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने बुधवार को मुलाकात कर उनके अनुभव जाने। नगर में जल जीवन मिशन के तहत हितग्राही संगीता के घर के नजदीक नल कनेक्शन दिया गया है। उन्होंने कलेक्टर श्री शर्मा को बताया कि पहले दूर ढोढ़ी से पानी लाना पड़ता था। जिसमें समय और मेहनत दोनों ही लगते थे। पर अब बस नल चालू करो और पानी मिल जाता है। कलेक्टर ने हितग्राही से पूछा क्या अब वे खुश हैं। उन्होंने कहा – बहुत सर, थैंक यू। कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को जल वितरण की नियमितता को बनाये रखना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम पंचायत उजियारपुर में भी नल कनेक्शन के काम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने योजना अंतर्गत सोलर आधारित नल कनेक्शन का भी निरीक्षण किया।
’ग्राम उजियारपुर में सार्वजनिक शौचालय का किया निरीक्षण’
निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने ग्राम उजियारपुर में ही सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया। शौचालय में स्वच्छता का अभाव देखते हुए कलेक्टर ने असंतोष जाहिर किया। उन्होंने शौचालय में बिजली, पानी एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने के लिए सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया।