’पारम्परिक खेल, छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता, लोक एवं स्थानीय कलाकारों की होगी प्रस्तुति’
कोरिया 28 फरवरी 2022/ 01 मार्च महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत लाई में आयोजित अमृतधारा महोत्सव का शुभारंभ छतीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा सांसद कोरबा क्षेत्र श्रीमती ज्योत्सना महंत करेंगी। महोत्सव में पारम्परिक खेल, छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता तथा लोक कलाकारों व स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जायेंगी।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर सोनहत क्षेत्र श्री गुलाब कमरो, संसदीय सचिव एवं विधायक बैकुण्ठपुर श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, विधायक मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र डॉ विनय जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, महापौर नगरपालिका निगम चिरमिरी श्रीमती कंचन जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष मनेन्द्रगढ़ डॉ विनय शंकर सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ श्रीमती प्रभा पटेल,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा सिंह करयाम, अध्यक्ष नगर पंचायत झगराखाण्ड श्री रजनीश पाण्डेय, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ श्री राजेश साहू, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ श्री कृष्ण मुरारी तिवारी एवं सरपंच ग्राम पंचायत लाई श्री सोनसाय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में महोत्सव सम्पन्न होगा।
’कार्यक्रम विवरण-’
अमृतधारा महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम में अपरान्ह 12ः30 बजे पारम्परिक खेल, 1ः30 बजे छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता, 2ः30 बजे लोक कलाकारों की प्रस्तुति, 5 बजे स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी एवं रात्रि 7 बजे समापन होगा।