कांग्रेस के स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ के खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी थे मौजूद
रायपुर,आज ओबरा में आयोजित आमसभा में श्रीमती प्रियंका गांधी ने जातिवादी एवं साम्प्रदायिक राजनीति पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विरोधी दल चुनाव जीतने के लिए जाति-धर्मवादी राजनीति करते हैं, जनता के मुद्दों पर बात नहीं करते। महँगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं को काबू करने में नाकाम भाजपा सरकार को श्रीमती प्रियंका गांधी आड़े हाथों लिया। उन्होंने पेट्रोल-डीजल, सरसों तेल, राशन की आसमान छूती कीमतों, रोजगार जैसे आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी।
“आदिवासियों, जनजातियों की बड़ी-बड़ी समस्याएँ हैं, उन्हें जंगल पर जो अधिकार दिए गए थे वो कांग्रेस की सरकारों ने दिए, लेकिन आज उनका हक रहा नहीं। जहाँ आदिवासी पुश्तों से रह रहे हैं वहाँ से उन्हें बुलडोजर के बल पर हटाया जा रहा है।” – श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा
इस अवसर छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद थे। उन्होंने भी महँगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं को नियंत्रित न कर पाने के कारण भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा अन्य विपक्षी दलों ने जाति-धर्म की राजनीति में लोगों को उलझाकर मुख्य मुद्दों से जनता को दूर कर दिया है। मंत्री अमरजीत भगत ने किसान और अर्थव्यस्था जैसे मुद्दों पर भाजपा को घेरते हुए कांग्रेस की उपलब्धियाँ गिनाईं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों के हित के नाम पर जुमलेबाज़ी की है। कांग्रेस ने सही मायनों में किसानों के लिए काम किया है। छत्तीसगढ़ में किसानों के हित के लिए कई योजनाएँ बनाईं, किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में कार्य किए। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए कांग्रेस के पास स्पष्ट व ठोस योजनाएँ हैं। गौरतलब है कि मंत्री अमरजीत भगत को उत्तरप्रदेश चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया गया है। वे लगातार सोनभद्र जिले के प्रत्याशियों के लिए सघन प्रचार कर रहे हैं। इस क्षेत्र में चुनाव 7 तारीख को आखिरी चरण में होने हैं।
आज ओबरा में हुई इस आमसभा में छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, सामरी विधायक चिंतामणि महाराज, लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, बलरामपुर विधायक बृहस्पति सिंह, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेवराय एवं सोनभद्र जिला कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद थे।