रायपुर : यातायात पुलिस रायपुर द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के 22 वें दिवस आज शहर के बी एस यू पी कॉलोनी सड्डू रायपुर में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ ए.के. श्रीवास्तव, डीन मैनेजमेंट पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर, समाज सेविका श्रीमती शुभांगी आप्टे, श्रीमती सुनीता चंसोरिया प्रभारी एनएसएस दुर्गा महाविद्यालय, सखी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती अंकिता सेठ, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री कामता सिंह दीवान, श्री सतीश कुमार ठाकुर एवं थाना प्रभारी यातायात बस स्टैंड श्री कमल नारायण शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मोर पुरोहिल लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस दौरान यातायात के संबंध में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रशिक्षक श्री टीके भोई एवं सहायक प्रशिक्षक श्री सहदेव राम वर्मा द्वारा यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया एवं नियमों के पालन कर वाहन चलाने हेतु अपील की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सतीश कुमार ठाकुर द्वारा उपस्थित नगर वासियों को विगत वर्ष गठित सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा बताते हुए समझाया गया कि वर्ष 2020 में 1700 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई जिसमें 480 से अधिक लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी 1250 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए। मृत्यु के प्रकरण का अवलोकन करने पर पाया गया की 70% मृत्यु दो पहिया वाहन चालकों की हुई है जिसमें से 80% बिना हेलमेट धारण करने के परिणाम स्वरूप हुई है जो कि गंभीर चिंता का विषय है। यदि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है तो दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाना अनिवार्य है।
इसी उद्देश्य से यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लगातार यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में जान माल की हानि होने से बचाना एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था स्थापित करना। अतःआप सभी नगर वासियों से अपील है कि दो पहिया वाहन चालन के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करें यातायात नियमों का पालन करें स्वयं सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रहने दे का संदेश दिया।