शहर के चौक चौराहों पर आतिशबाजी कर समर्थकों ने बाटी मिठाइयां दी बधाई.
शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचल में स्वागत बधाई के साथ जमकर हुई आतिशबाजी.. विधायक जायसवाल ने सभी का जताया आभार.
कोरिया/ मनेंद्रगढ़ । मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ विनय जायसवाल को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त होने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रथम आगमन पर में समस्थ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता ने शहर के चौक चौराहों पर फूल मालाओं से साथ भव्य आतिशबाजी कर मुंह मीठा करते हुए उनका आत्मीय स्वागत किया । स्वागत आयोजन में महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने विधायक की आरती उतार , तिलक लगाकर कर बधाई एवं अपनी शुभकामनाएं दी । स्वागत कार्यक्रम में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ संघ के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स मनेंद्रगढ़ के पदाधिकारीयों, स्थानीय व्यापारी संगठन, मनेंद्रगढ़ के समस्त पार्षद व एल्डर मैन, नगर पंचायत झगड़ाखाण्ड के समस्त निर्वाचित पार्षद, मनोनीत पार्षद, स्थानीय सिख समाज ,जैन समाज, मुस्लिम समाज, सिंधी समाज, स्वर्णकार समाज, बोहरा समाज, बंग समाज एवं मनेंद्रगढ़ के स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधि वार्ड नंबर 9 के पार्षद प्रतिनीति श्री गंभीर सिंह ने अपने साथियों के साथ माला पहनाकर विधायक मनेंद्रगढ़ को बधाई व अपनी शुभकामनाएं दी । इसी तारतम्य में जिला कांग्रेस, समस्त महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई के पदाधिकारीयों ने भी विधायक मनेंद्रगढ़ का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें बधाई दी । इस स्वागत आयोजन में मनेंद्रगढ़ विधानसभा के ग्रामीण अंचल के ग्राम पाराड़ोल के सरपंच अभिराज सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में ग्रामीणजनो ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता छोड़ कांग्रेस पार्टी में सामिल हुए सभी ग्रामीणों को राज्यमंत्री डॉ विनय जायसवाल को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत कर कांग्रेस पार्टी का सिपाही होने की बात कही । मौके पर उपस्थित मुन्ना लाल सरपंच नारायणपुर, परमेश्वर सिंह, शिव चरण सिंह, संजय सिंह, विजय सिंह, महेंद्र सिंह, सोहन सिंह, कल्याण सिंह, सूर्य नारायण सिंह अजमेर सिंह छिपछिपी, राम प्रताप सिंह ने सदस्यता ग्रहण कर विधायक के मार्ग दर्शन में कार्य करने की बात कही । अपने स्वागत कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि उम्मीद से कहीं ज्यादा मेरा स्वागत अभिनंदन जनता के द्वारा किया गया। मैं मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा । मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र निरंतर विकास की गति में आगे बढ़ता रहेगा ऐसा उनका पूरा प्रयास रहेगा। उन्होंने अपने स्वागत व अभिनंदन के लिए मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।
उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से झगड़ाखांड अध्यक्ष रजनीश पांडे, कृष्ण मुरारी नपा उपाध्यक्ष, मनेंद्रगढ़, विधायक प्रतिनिधि बलवीर सिंह अरोड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष, राजेश शर्मा, जिला प्रवक्ता सौरव मिश्र, विधायक प्रतिनिधि अनिल प्रजापति, महिला प्रदेश सचिव श्रीमती शगुफ्ता बख्श, नीता डे जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रुकमणी खोंप्रगढ़े, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती शोभना वर्मा, श्रीमती शमीना खातून जिला अध्यक्ष सेवादल महिला, शुद्धू लाल वर्मा प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस, छोटे लाल वर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी, राधे मिश्रा, ज्ञानेंद्र सिंह, मोहम्मद अयूब, एल्डरमैन गिरधर जायसवाल, श्रीमती रोमा चटर्जी, रामगोपाल यादव, राकेश यादव, प्रमिला सूर्यवंशी, रवि जैन, श्री शिव यादव, सपन महतो, पप्पू हुसैन, इमरान खान, अभय बड़ा, अनिल वर्मा, युसुफ इराकी, गफ्फार अली, बबुआ, अभिराज सरपंच, प्रेम सिंह आयाम, ममता रजक, प्रीति रजक, रेहाना उपस्थित रहे ।।