कोरिया 28 मार्चं 2022/कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के नेतृत्व में जिले के आँगनबाड़ी केन्द्रों में आज थीम के अनुसार पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। आज की थीम जल संरक्षण हेतु महिलाओं की भूमिका पर जागरूकता अभियान पर थीम अनुसार महिलाओं को बताया गया कि हमें पानी को बर्बाद नहीं करना चाहिए तथा पानी बचाने का प्रयास करना है, हैंड पंप के पास सोखता गड्डा बनवाना है जिससे हैंड पंप का जल स्तर सही बना रहे। इसी प्रकार कुआं में बरसात के समय छत पर बारिश के पानी की ऐसी व्यवस्था करें कि बरसात का पानी कुआं के पास बने सोखता गड्डे में जाये जिससे गर्मी में भी कुआं का जल स्तर कम नही होगी किचन तथा बाथरूम के पानी को किचन गार्डन में निकाले जिससे पानी का सदुपयोग हो सके तथा परिवार को सब्जी भाजी मिल सके। उपयोग के बाद नल को बंद कर दे। बैठक में समुदाय आधारित गतिविधि की गई तथा ग्राम पंचायत की बैठक के माध्यम से जल संरक्षण के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में महिलाआंे, बच्चो,ं समुदाय तथा समाज के अन्य लोगांे ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।