रायपुर 01 अप्रैल 2022/प्रदेश में विद्युत विहीन स्कूलों और मजरा-टोल के विद्युतीकरण के साथ प्रदेश के 14 नगर निगम क्षेत्रों में विद्युत अधोसंरचना के विस्तार के काम किए जा रहे हैं। स्कूल विद्युतीकरण योजना के तहत विगत तीन वर्षों में 11 करोड़ रूपए की राशि खर्च कर 1 हजार 798 स्कूलों का ग्रिड के माध्यम से विद्युतीकरण किया गया। इसी तरह मुख्यमंत्री मजरा-टोला विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत आंशिक रूप से विद्युतीकृत ग्रामों के मजरे-टोले और बसाहटों का विद्युतीकरण किया जा रहा है, जो राज्य में चल रही किसी अन्य योजना जैसे राजीव गांधी विद्युतीकरण, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में शामिल नहीं है। इस योजना के तहत विगत तीन वर्षों में 169 करोड़ रूपए व्यय कर 3 हजार 397 मजरे-टालों का विद्युतीकरण किया गया है।
प्रदेश में लागू मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत प्रदेश के नगर निगमों के विद्युतविहीन क्षेत्रों में विद्युत लाईनों के विस्तार, अव्यवस्थित विद्युत लाईनों को पहुंच मार्गों के अनुरूप व्यवस्थित करने, वितरण ट्रांसफार्मरों को सुरक्षा के दृष्टि से सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने, तंग गलियों एवं व्यस्तम मार्गों में सुरक्षा के दृष्टि से ओवर हेड एवं अंडर ग्राउंड केबलों का विस्तार, अधिक लाईन लॉस वाले क्षेत्रों में एबी केबल लगाने तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे सभी परिवारों को निःशुल्क बीपीएल कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत पिछले तीन वर्षों में 66 करोड़ रूपए की राशि व्यय कर 1 हजार 985 कार्य कराए गए हैं।