जांजगीर चांपा,2 अप्रैल 2022 : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री स्व. बिसाहूदास महंत की 98वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्व. बिसाहूदास महंत जयंती समिति, सक्ती के तत्वावधान में 1 अप्रैल को भजन संध्या का आयोजन स्व. बिसाहूदास महंत उद्यान सक्ती में किया गया। प्रसिद्ध भजन गायक पद्मश्री प्रहलाद टिपानिया और उनकी टीम ने संत कबीर के भजनों पर आधारित एक से बढ़कर एक मनोरम प्रस्तुति दी। इससे पहले स्व. बिसाहूदास महंत के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। संत कबीर के भजनों के माध्यम से जीवन का सार बड़े ही सहज, सरल और सुगम्य ढंग से प्रस्तुत किया गया। “धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय”,” माली सींचे सौ घड़ा, ऋतु आवे फल होय”।। की प्रस्तुतियों ने उपस्थितों को भाव विभोर कर दिया।
इसके अलावा कबीर के दोहे-कबीर को गाते प्रहलाद, “कहां से आया कहां जाओगे, चादर झीनी रंग झीनी”, “जरा हल्के गाड़ी हॉंको मेरे राम जी”, “थारा रंग महल में… जैसे भजनों की प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पुत्र राजेश महंत एवं परिजनों सहित नगर पालिका परिषद सक्ती की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, पार्षद श्रीमती रिंकू आनंद अग्रवाल, रिक्की सेवक, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्यामसुंदर अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि भाई महबूब, पार्षद घनश्याम जायसवाल, रीना गेवाडिल, एल्डरमैन अनिल राठौर, हाजरा बेगम, सुखमत डेसेल, घनश्याम देवांगन, विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत सक्ती आनंद अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्यजन व संत कबीर के अनुयायी,प्रेमीजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका परिषद सक्ती के पार्षदों को स्व. बिसाहूदास महंत जयंती समिति के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।