काफिला रोककर मंत्री अमरजीत भगत ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवारों का हाल जाना और उचित सहायता उपलब्ध करवाई

अंबिकापुर से मैनपाट जाते हुए कंठी में एक जगह दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवारों पर मंत्री अमरजीत भगत की नज़र पड़ी। उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल काफिला रुकवाया और वस्तुस्थिति जानने उतर पड़े। उन्होंने घायलों के देखकर तत्काल जिला कलेक्टर को फ़ोन कर सहायता भिजवाने को कहा। सहायता पहुँचते तक वो वहीं ठहरे रहे। दोनों घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल अम्बिकापुर ले जाया गया है। गौरतलब है कि आज से मैनपाट महोत्सव की शुरुआत हो रही है, जिसमें शामिल होने मंत्री श्री भगत मैनपाट जा रहे थे।
पहले भी ऐसे वाकिये हो चुके हैं जब मंत्री जी ने अपने काफिले की ही गाड़ी से घायलों को हॉस्पिटल तक पहुंचने का काम किया था। जरूरतमंदों के लिए आगे बढ़ कर मदद करना हमेशा ही एक सकारात्मक कदम होता है। मंत्री अमरजीत भगत हमेशा कहते हैं कि हमारी सहृद्यता और संवेदनशीलता से किसी परिवार की खुशी खोने से बच सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *