श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा 20176 मतों से रहीं विजयी

राजनांदगांव 16 अप्रैल । खैरागढ़ विधानसभा उप निर्वाचन में इंडियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा को 87879 मत प्राप्त हुए। भारतीय जनता पार्टी के श्री कोमल जंघेल को 67703 मत मिले। दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत का अंतर 20176 मतों का रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा तथा मतगणना प्रेक्षक श्री बीएच तलाती की उपस्थिति में जिला पंचायत सीईओ एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। राज्य बीज विकास निगम के गोदाम राजनांदगांव के मतगणना केन्द्र में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की निगरानी में मतों की गणना की गई।  मतगणना प्रेक्षक श्री बीएच तलाती सुबह मतगणना प्रक्रिया शुरू होने से लेकर अंतिम परिणाम की घोषणा तक मतगणना स्थल में ही उपस्थित रहे। जिला पंचायत सीईओ एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर ने अंतिम परिणाम की घोषणा की।

खैरागढ़ विधानसभा उप निर्वाचन में 8 अन्य उम्मीदवारों जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के श्री नरेन्द्र सोनी को 1222 , फॉरवर्ड  डेमोक्रेटिक पार्टी के श्री चुरण (विप्लव साहू) को 2412, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया श्री ढालचंद साहू को 386, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के श्री मोहन भारती को 474, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की श्रीमती संतोषी प्रधान को 590, निर्दलीय श्रीमती अरूणा बनाफर को 564, निर्दलीय नितिन कुमार भाण्डेकर को 1413 तथा निर्दलीय श्री साधूराम धुर्वे को 642 मत प्राप्त हुए। 2616 मत नोटा में डाले गए। प्रतिक्षेपित मतों की कुल संख्या 18 तथा निविदत्त मतों की संख्या 3 है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा एवं तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *