जगदगुरु नरेंद्राचार्य जी के बालोद आगमन की जोरदार तैयारी

बालोद 17 अप्रैल।
बालोद, जगदगुरु रामानन्दाचार्य स्वामी श्री नरेंद्राचार्य जी महाराज दक्षिण पीठाधीश्वर के शनिवार 23 अप्रैल को आगमन को लेकर भरी गर्मी में पूरे प्रदेश से आए शिष्य जोर शोर से प्रचार में जुटे हैं। पूरे बालोद जिले में दुर्ग, रायपुर, धमतरी, राजनांदगांव, महासमुंद, बिलासपुर, कोरबा से बड़ी संख्या में शिष्य आकर टोलियाँ बनाकर प्रचार में हिस्सा ले रहे है।
प्रचार में जगदगुरु नरेंद्राचार्य जी के उपदेश जैसे तुम जिओ और दूसरे को जीने में सहायता करो, दिन में कभी भी कम से कम 10 मिनिट एकाग्रता से भक्ति करो को बताया जा रहा है।
बालोद के कार्यक्रम में जगदगुरु नरेंद्राचार्य जी लोगों की समस्याओं पर कैसे मार्गदर्शन देँगे इसकी भी जानकारी प्रदान की जा रही है। जगदगुरु श्री के स्वस्वरूप सम्प्रदाय के बालोद जिले के कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर साहू ने बताया कि बालोद शहर ही नही अपितु आसपास के गाँव झलमला, सिवनी , हीरापुर, पापुर भाट, देवर भाट, उमरागड, चरोटा, पारागांव, जमरवा, जगतरा, तालगांव, सेमरकोना, नार्रो, साकले टोला, में भी प्रदेश से आये तथा स्थानीय बालोद के शिष्यों के साथ मिलकर निरीक्षक श्री मंसाराम पान्द्रे के नेतृत्व में प्रचार किया जा रहा है।
बालोद में तथा आसपास के गाँव में पोस्टर, होर्डिंग, पम्फलेट आदि से प्रचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *