प्रेमाबाग तालाब के सौंदर्यीकरण पर कलेक्टर के निर्देश, शहर वासियों को मिलेगी मनोरंजन एवं समय बिताने के लिए अच्छी सुविधा
सी-मार्ट का कलेक्टर एसपी ने किया निरीक्षण, समूहों द्वारा निर्मित 200 से ज्यादा उत्पाद होंगे उपलब्ध
नवनिर्माणाधीन चौक और फव्वारा चौक का किया निरीक्षण
कोरिया 20 अप्रैल 2022/कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने मंगलवार को बैकुंठपुर शहर में विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बैकुंठपुर में निर्माणाधीन सी-मार्ट का निरीक्षण किया। सी-मार्ट में जिले के विभिन्न स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित 200 से भी ज्यादा उत्पाद उपलब्ध होंगे। उन्होंने यहां उत्पादों का अवलोकन किया और विक्रय के ऑनलाइन सिस्टम का जायजा लिया। इस दौरान एसपी श्री प्रफुल्ल ठाकुर व सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत भी मौजूद रहे।
इसके बाद कलेक्टर ने शहर के मुख्य स्थल पर निर्माणाधीन नवीन चौक का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने चौक की दीवार की ऊंचाई को कम करने के निर्देश दिए जिससे चारों ओर से आने वाले वाहनों को आवागमन में सुविधा रहे। इसी तरह फव्वारा चौक का निरीक्षण कर कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैकुंठपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इसके बाद कलेक्टर ने प्रशासनिक अमले के साथ प्रेमाबाग तालाब पहुंचकर तालाब एवं उद्यानिकी सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना पर चर्चा की। कलेक्टर ने सीएमओ को पाथ वे और वॉक वे में सुधार कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सघन निरीक्षण करते हुए कहा तालाब एवं पार्क क्षेत्र के सौंदर्यीकरण से शहर वासियों को मनोरंजन एवं समय बिताने के लिए अच्छी सुविधा मिलेगी। उन्होंने प्रवेश द्वार पर तालाब का नाम उल्लेख करने के निर्देश दिए। प्रवेश द्वार के बायीं ओर चौपाटी और दाहिनी ओर योगा आसान को चित्रित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएमओ को तालाब क्षेत्र की सफाई और फूलदार पौधे लगाने के निर्देश दिये।उन्होंने एसडीएम बैकुंठपुर को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए