छत्तीसगढ़ की रद्द ट्रेनो को शुरू कराने कांग्रेस ने डी. आर. एम. कार्यालय का किया घेराव।

रेल मंत्री के नाम डी आर एम को सौंपा ज्ञापन।
रायपुर 26 अपै्रल छत्तीसगढ़ की रद्द शुरू करने एवं रेल्वे की सुविधाओ को बहाल करना है। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल डी आर एम कार्यालय पहुंचा। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नूतृत्व मे सैकड़ो कार्यकर्ता डी आर एम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने रेल मंत्री के नाम सौपे गये ज्ञापन मे मांग की गई कि रेल्वे द्वारा छत्तीसगढ़ से संचालित और गुजरने वाली 23 ट्रेनो को रद्द किए जाने से प्रदेश की जनता को परेशानी हो रही है। ऐसे समय जबकि आम आदमी को शादी ब्याह एवं गर्मियो की छुट्टियो मे अन्य कार्यक्रमो मे यात्रा करने की आवश्यकता रहती है। उस समय 23 लोकल एवं एक्सप्रेस टेªनो को बंद किया जाना प्रदेश की जनता को परेशान करने वाला है।

पिछले दो वर्ष कोरोना काल से राज्य से संचालित 353 ट्रेनो मे से सत्यार्थी टेªनो को बंद किया गया है । उन्हे फिर से शुरू किया जाए।
राज्य के रेल्वे एक्सप्रेस एवं यात्री ट्रेनो के अनेको स्टोपेज को बंद किया गया है। उसे फिर से शुरू किया जाएं।

रेल्वे प्लेटफार्म पर सभी लोकल एवं एक्सप्रेस टेªनो के टिकिट मिलने के पूर्व की व्यवस्था फिर से शुरू किया जाए। लोकल ट्रेनो के मासिक पास को फिर से बनाया जाए।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 ट्रेनो को रद्द किया गया है। कृत्रिम बिजली एवं कोयला का उत्पादन करने चंद उद्योगपतियो को फायदा पहुचाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार साजिश कर रही है।

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र की भाजपा सरकार को चेतावनी दी और कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को राहत देने के लिये तत्काल टेªनो का परिचालन शुरू करें। अगर टेªनो को चालू नही किया गया तो आने वाले दिनो मे छत्तीसगढ़ से कोयला बिजली एवं अन्य सामग्री जाने नही देंगे।

इस ज्ञापन सौपने वालो मे विधायक विकास उपाध्याय कुलदीप जुनेजा प्रमोद दुबे सुशील आनंद शुक्ला गिरीश दुबे कन्हैया अग्रवाल धनंजय ठाकुर राधेश्याम विभार सुंदर जोगी कामरान अंसारी राकेश धोतरे बंशी कन्नौजे प्रशांत ठेंगडी अरूण जंघेल दाउलाल साहू देव कुमार साहू संजय सोनी दीपा बग्गा सोमन चटर्जी शब्बीर खान अविनय दुबे बाकर अब्बास दिनेश ठाकुर माधव छुरा कमल धृतलहरे जीतु तांडी कीमत दीप मुरली साहू शेख अब्दुल नदीम मनोज दुबे कमलेश नथवानी लालू गोस्वामी श्याम सिक्का मुन्ना मिश्रा विष्णु राजपूत राजेश यदु शनासा परवीन संगीता दुबे पप्पू ईरानी अरूण सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *