मुख्यमंत्री 09 जनवरी से बस्तर संभाग के दौरे पर

09 और 10 जनवरी को नारायणपुर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर, 08 जनवरी 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 09 जनवरी से बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री 09 और 10 जनवरी को संभाग के नारायणपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे नारायणपुर में विकास कार्याें का लोकार्पण-शिलान्यास करने के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे तथा केन्द्रीय विद्यालय नारायणपुर, आदर्श गौठान केरलापाल, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंगोडीतराई, रामकृष्ण मिशन आश्रम के कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 
मुख्यमंत्री श्री बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार 09 जनवरी को रायपुर से सवेरे 10.45 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे नारायणपुर जिले के केरलापाल पहुंचेंगे। जहां वे आदर्श गौठान का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.55 बजे केन्द्रीय विद्यालय परिसर, गरांजी नारायणपुर का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे 1.40 बजे विभिन्न विकास कार्याें के लोकार्पण एवं भूमिपूजन और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री वितरण के बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। 
मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.55 बजे स्वामी आत्मानंद अंग्र्रेजी माध्यम विद्यालय सिंगोड़ीतराई का अवलोकन करने के बाद शाम 4 बजे पुलिस पेट्रोल पंप नारायणपुर का लोकार्पण करेंगे। वे शाम 4.45 बजे रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बघेल शाम 6.30 बजे विश्राम गृह नारायणपुर में विभिन्न संगठनों के प्रमुखों, समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधि, युवा प्रतिनिधि मण्डल और अधिकारियों से भेंट कर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम नारायणपुर में करेंगे। 
मुख्यमंत्री अगले दिन 10 जनवरी को पूर्वान्ह 11.30 बजे फूलझाडू प्रोसेसिंग केन्द्र का अवलोकन करेंगे और 11.45 बजे मलखम्ब प्रदर्शन एवं मलखम्ब एकेडमी के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *