राज्यपाल को गायत्री परिवार ने गंगाजली और साहित्य प्रदान किया


रायपुर, 15 फरवरी 2021/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में गायत्री परिवार ट्रस्ट रायपुर के प्रतिनिधिमण्डल ने श्री सुखदेव निर्मलकर के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की और गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के राष्ट्रव्यापी अभियान ‘‘आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार’’ के तहत गंगाजली एवं साहित्य सौंपा। राज्यपाल ने कहा कि गायत्री परिवार समाज में संस्कार रोपित करने का कार्य करती है। मुझे शांतिकुंज हरिद्वार जाने का अवसर प्राप्त हुआ और जब मैं विधायक थी तो आचार्य श्री राम शर्मा से भी मुलाकात करने का भी सौभाग्य मिला। उनके द्वारा दिया गया संदेश समाज को सद्मार्ग में चलने का रास्ता दिखाता है।
प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि हरिद्वार में महाकुंभ और शांतिकुंज का स्वर्ण जयंती वर्ष दोनों एक साथ है। कोरोना संक्रमण के कारण अनेक श्रद्धालु इस वर्ष हरिद्वार नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन श्रद्धालुओं-स्वजनों तक यह टोलियां गंगाजली और प्रेरणाप्रद युग साहित्य पहुंचाने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर श्री श्याम बैस, श्री सदाशिव हथपाल, श्रीमती आदर्श वर्मा, श्री हनुमान प्रसाद अग्रवाल, श्री दीनानाथ शर्मा, श्री लच्छूराम निषाद, श्री हरीश गांधी एवं श्री शैलेष वर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *