तालाब व जलस्रोत के संरक्षण व संवर्धन हर व्यक्ति की जिम्मेदारी : डमरूधर वर्मा

अर्जुनी लालबाँधा तालाब के सफाई व संरक्षण के लिये जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से की अपील

अर्जुनी – भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण मंडल कोषाध्यक्ष डमरूधर वर्मा ने वर्तमान में विभिन्न नलकूप तालाबों व अन्यजल श्रोतों के बढ़ते विघटन व तालाबों में ठेकेदारों के माध्यम से उनकी दुर्दशा को लेकर चिंता व आपत्ति दर्ज करते हुए उनके संरक्षण के लिए शासन प्रशासन व ग्रामीणजनों से अपील किया है कि हर गांव का ग्रामीण अपने मूलभूत आवश्यता के संसाधनों जिसमे सबसे पहले प्राथमिक तालाबों में हो रहे प्रदूषण के प्रति आवाज बुलंद करें उनके द्वारा ग्राम अर्जुनी के श्री राम जानकी मंदिर स्थित प्रसिद्ध लालबाँधा तालाब की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त कर अपील किया है कि,हमारे गांव की पहचान इस मुख्य तालाब से जाना जाता है । इस तालाब का जल इतना निर्मल था कि लोग पीने के लिए घर लेकर जाते थे। समय का चक्र बदला अब तो लोग कुंवा का भी पानी नही पीते केवल नलकूप के जल का ही उपयोग मे लाते है। लेकिन बढ़ते भू जल स्तर में गिरावट से प्रति व्यक्ति को आवश्यता हेतु जल प्राप्त नही हो रहा है, जिसके लिए कई तरह के प्रयास किया जाता है।उन्होंने लाल बांधा तालाब की दुर्दशा पर कहा कि गाँव की जीवन रेखा उक्त तालाब पूरी तरह से प्रदुषित होते जा रहा है। ये तालाब पूरी तरह खरपतवार से पट गया है उसे पूर्णत: निकालना बहुत कठिन कार्य है लेकिन असम्भव नहीं हैं।
पुर्व मे भी तालाब मे फैले सिन्घाड़े को निकाल चुके है पूर्व में भी 15 दिनो की कठिन व अथक प्रयास से तालाब सिन्घाड़े से मुक्त हुआ वर्तमान में भी यह स्थिति बना हुआ है।एक बार पुनः इस तालाब को साफ़ सुथरा रखने तथा खरपतवार मुक्त करने की आवस्यकता है।जिनके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों और सहयोग करने की अपील किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *