दुर्ग एवं राजनांदगांव में विभागीय संस्थाओं का आयुक्त श्रीमती आबिदी ने किया औचक निरीक्षण

रायपुर, 23 मई 2022 :आदिम जाति विभाग की आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी दुर्ग एवं राजनांदगांव जिले में विभागीय संस्थाओं के औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम दुर्ग जिले के नवनिर्मित प्रयास आवासीय विद्यालय के भवन का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा पिछले माह 22 अप्रैल को इस नवीन भवन का लोकार्पण किया गया है। 500 सीटर नवनिर्मित इस प्रयास आवासीय विद्यालय में 300 बालक एवं 200 बालिकाएं प्रवेशित हैं। यह भवन अब लगभग बनकर पूरा तैयार हो चुका है। इस शिक्षा सत्र से यहां पर कक्षाओं का संचालन किया जाना है। इन्हीं सब व्यवस्थाओं को देखने हेतु श्रीमती शम्मी आबिदी द्वारा यहां औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहां पर हुए निर्माण कार्य तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं जैसे- क्लास रूम, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर कक्ष, प्रेक्टिकल रूम, टायॅलेट, भोजन कक्ष, मेस, परिसर में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था पर श्रीमती आबिदी द्वारा मुख्यतः फोकस किया गया और उपस्थित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जेईई एवं नीट की तैयारी कर रहे बच्चों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने मार्गदशन देने के साथ-साथ उन्हें प्रोत्साहित भी किया।

उल्लेखनीय है कि प्रयास आवासीय विद्यालयांे में कक्षा 9वीं में राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन होता है। इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट शिक्षा की व्यवस्था है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की उत्कृष्ट शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश करने हेतु सक्षम बनाना है। इन विद्यालयों से अब तक 97 विद्यार्थी भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी), 261 विद्यार्थी राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान एवं 44 विद्यार्थियों ने राज्य के मेडिकल कॉलेजो में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त कर विशेष उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा सी.ए., सी.एस., सी.एम.ए. में 29 तथा क्लेट में 03 विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त करने में सफल रहे हैं। राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में अब तक 833 विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त करने में सफल रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश के रायपुर में 02, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर, कोरबा, जशपुर, कांकेर तथा जगदलपुर में एक-एक इस तरह कुल 9 प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं।

इसके अलावा विज्ञान विकास केन्द्र, दुर्ग का निरीक्षण कर वहां अध्ययनरत् बच्चों को प्री.बी.एड., टी.ई.टी., NET,JRF एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु मार्गदशन भी दिया गया। कोचिंग व्यवस्था में सुधार के संबंध में बच्चों से सुझाव लेकर विभागीय अधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए गए।
दुर्ग के बाद राजनांदगांव जिले के पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण भी आयुक्त श्रीमती आबिदी ने द्वारा किया गया। उन्होंने वहां पर व्यवस्था सुधार हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *